एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज जल्द ही मां बनने वाली हैं। जब से उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई, तब से लोग उनके होने वाले बच्चे के पिता के बारे में पूछने लगे। दरअसल इलियाना बिना शादी के मां बनने जा रही हैं। ऐसे में लोग उनके बॉयफ्रेंड के बारे में जानना चाह रहे थे। हालांकि अब इलियाना ने अपने होने वाले बच्चे के पिता का चेहरा दिखा दिया है।

डेट नाइट एंजॉय करती नजर आईं इलियाना

इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'डेट नाइट'। इस फोटो में दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस दौरान इलियाना ने रेड ड्रेस पहनी है, वहीं उनके बॉयफ्रेंड ने ब्लैक शर्ट, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं। हालांकि इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया है।

विदेश में रहकर प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रहीं इलियाना

इलियाना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने इससे पहले भी एक बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की थी, लेकिन इसमें एक्ट्रेस ने उनका फेस रिवील नहीं किया था। उस फोटो में सिर्फ दोनों का हाथ नजर आ रहा था। आपको बता दें इलियाना इस समय विदेश में हैं और वहीं रहकर अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं।

कैटरीना के भाई को डेट करने के उड़ रहे थे रूमर्स

इलियाना शादी से पहले मां बनने वाली हैं। इस वजह से जब से उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी, तब से लोगों का एक ही सवाल था कि उनके होने वाले बच्चे का पिता कौन है? लोगों का कहना था कि इलियाना, कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही थीं और वही उनके बच्चे के पिता हैं। हालांकि अब इस फोटो को शेयर कर इलियाना ने साफ कर दिया है कि उनके होने वाले बच्चे के पिता सेबेस्टियन नहीं हैं।

और पढ़ें..

'भाग्यलक्ष्मी' एक्टर आकाश चौधरी का मुंबई में हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, ट्रक ने पीछे से मारी कार को टक्कर