Who Was Rishabh Tandon: गायक-संगीतकार ऋषभ टंडन का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। 'फकीर' नाम से मशहूर ऋषभ 'इश्क फकीराना' जैसे हिट गानों के लिए जाने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
Rishabh Tandon Death: पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ऋषभ टंडन का अचानक निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। ऋषभ के एक करीबी दोस्त ने उनके निधन की जानकारी देते हुए कहा कि वो दिवाली पर अपने परिवार से मिलने दिल्ली गए थे, तभी यह हादसा हो गया। उनकी आकस्मिक मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है।
कौन थे ऋषभ टंडन?
ऋषभ टंडन म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम थे। ऋषभ म्यूजिक इंडस्ट्री में फकीर नाम से जाने जाते थे। वो सिंगर के साथ-साथ म्यूजिक कंपोजर और एक्टर भी थे। वो दिल्ली के रहने वाले थे। ऋषभ अपने पीछे अपनी पत्नी को अकेला छोड़ गए हैं। ऋषभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, खासकर इंस्टाग्राम पर, जहां उनके 4 लाख 49 हजार फॉलोअर्स थे। उनके प्रोफाइल के मुताबिक, वो भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे। ऋषभ का गाना 'इश्क फकीराना' एक बड़ा हिट साबित हुआ था, जिसने उन्हें 'फकीर' फेम दिलाया था। इसके अलावा उन्होंने 'एक आस्तिक', 'शिव की ऊर्जाओं से ओतप्रोत', जैसे गाने लिखे थे। इसके अलावा उन्होंने 'ये आशिकी', 'चांद तू', 'धू धू कर के', 'फकीर की जुबानी' ये गाने गाए हैं।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट Vs मालती चाहर, जानिए उम्र, नेट वर्थ, फिल्मों में कौन किस पर भारी
Thamma Day 1: आयुष्मान-रश्मिका की मूवी ने किया धमाका या निकली फुस्सी बम, देखें कलेक्शन
ऋषभ टंडन के अधूरे रह गए यह गाने
अब ऋषभ टंडन की मौत के बाद उनका आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को ऋषभ की पत्नी ओलेस्या ने उनके साथ कोलैबोरेट करते शेयर किया था। इसमें दोनों क्यूट पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें दोनों के बीच गहरा प्यार साफ नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ अपने निधन से पहले कुछ गानों पर काम कर रहे थे, हालांकि अब वो अधूरे रह गए।
