शाहरुख खान इस समय अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंच चुके हैं। अब वहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें होटल के स्टाफ मेंबर्स उनका स्वागत कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की शूटिंग के लिए अपनी टीम के साथ कश्मीर पहुंच गए हैं। अब वहां से शाहरुख के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो कश्मीर के सोनमर्ग में नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो को देखकर फैंस फिल्म की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

कश्मीर में SRK का हुआ शानदार स्वागत

शाहरुख खान के फैन क्लब ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में वो रात के समय कश्मीर के सोनमर्ग के एक होटल पहुंचे हैं। वहीं लोग उनका शानदार तरीके से वेलकम कर रहे हैं। वीडियो में शाहरुख ब्लैक आउटफिट पहने हैं और उनके गले में व्हाईट शॉल नजर आ रही है, जो सुपरस्टार का स्वागत करने के लिए होटल के स्टॉफ ने उन्हें गिफ्ट में दिया है। वहीं उनकी टीम का एक मेंबर भी अपने साथ फूलों का एक बड़ा गुलदस्ता लिए नजर आ रहा है।

Scroll to load tweet…

 

शाहरुख कश्मीर में करेंगे 'डंकी' के एक गाने की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाहरुख कई सालों के बाद कश्मीर में शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। वहां उन्होंने आखिरी बार 'जब तक है जान' की शूटिंग की थी। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख कश्मीर में 'डंकी' के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे।

Scroll to load tweet…

 

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास 'डंकी' के अलावा सिद्धार्थ आनंद की एटली की 'जवान' 'टाइगर वर्सेज पठान' जैसी फिल्में हैं। 'डंकी' को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेंट करेंगे। वहीं इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा गया है। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।