सैफ अली खान जल्द ही जूनियर एनटीआर की फिल्म 'एनटीआर 30' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिनकी फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की सोशल मीडिया पर कुछ फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर नजर आ रहे हैं। दरअसल सैफ, जूनियर एनटीआर की फिल्म 'एनटीआर 30' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं और उन्होंने आज से फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म से जहान्वी कपूर भी तेलुगू में डेब्यू करने जा रही हैं।

2024 में रिलीज होगी फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सेट से सैफ की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'जूनियर एनटीआर और जहान्वी कपूर की फिल्म में सैफ अली खान की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।' इन फोटोज में सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और फिल्म के डायरेक्टर के साथ नजर आ रहे हैं।

Scroll to load tweet…

 

फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे सैफ

इस फिल्म को कोरताला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। अब फिल्म में सैफ की एंट्री को देख फैंस भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें इस फिल्म में सैफ का नेगेटिव रोल होगा। इसके अलावा सैफ, प्रभास के साथ मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' में भी दिखाई देने वाले हैं।