सार
अक्षय कुमार की फिल्म 'भूत बंगला' में एक नए एक्टर की एंट्री होने वाली है। दोनों साथ देंगे हॉरर-कॉमेडी का तड़का। सेट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Akshay Kumar film Bhoot Bangla New star entry: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म में अक्षय के साथ-साथ एक और पॉपुलर एक्टर की एंट्री हो गई है। ऐसे में इस खबर को सुनने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
ऐसे हुआ खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भूत बंगला में जिस नए एक्टर की एंट्री हुई है, वो जिशू सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta) हैं। वो फिल्म देवदास, गुरु, गोलमाल, बर्फी और पीकू जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। ऐसे में अब वो अक्षय की साथ हॉरर और कॉमेडी फिल्म में तड़का लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं कुछ दिनों पहले उन्होंने भूत बंगला के सेट से फोटो शेयर की। इस फोटो में अक्षय कुमार के साथ जिशू पोज दे रहे थे। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भूत बंगला के सेट से मजेदार समय बिताते हुए।' अब इस फोटो को देखने के बाद लोगों को साफ हो गया है कि जिशू इस फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं लोगों का कहना है कि इन दोनों का कॉलैब देखकर मजा आने वाला है।
कब रिलीज होगी फिल्म भूत बंगला
'भूत बंगला' साल 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म को अक्षय कुमार भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं प्रियदर्शन इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। दोनों ने साथ में 'हेरा फेरी', 'भागम भाग' जैसी जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं। आपको बता दें अक्षय और प्रियदर्शन ने साल 2000 कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' में काम किया था। यह फिल्म इतनी हिट हुई थी कि लोग आज तक इसके डायलॉग्स भूल नहीं पाए हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि उनकी यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।