पत्नी मंजू के लिए असरानी छोड़ गए इतनी दौलत, जानें कौन-कौन है परिवार में?
दिवाली के दिन मनोरंजन जगत से बुरी खबर सुनने को मिली। बता दें कि पॉपुलर एक्टर असरानी का निधन हो गया है। वे 84 साल के थे और काफी समय से बीमार थे। हाल ही में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्होंने सोमवार को आखिर सांस ली।

एक्टर असरानी का निधन
शोले, चुपके-चुपके, अभिमान जैसी कई फिल्मों में काम करने वाले असरानी का निधन हो गया है। वे 84 साल के थे। उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे असरानी का अस्पताल में इलाज चल रहा था और इसी दौरान सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
पत्नी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए असरानी
रिपोर्ट्स की मानें तो असरानी अपनी पत्नी मंजू के लिए करीब 40-50 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने ज्यादातर दौलत फिल्मों, फिल्मों का निर्देशन, ब्रांड एंडोर्समेंट और वेब सीरीज में अभिनय कर कमाई थी।
ये भी पढ़ें... कौन थे एक्टर असरानी और क्या है उनके गुपचुप तरीके से किए अंतिम संस्कार की वजह?
एक्ट्रेस रही है असरानी की पत्नी
कम लोगों को पता हैं कि असरानी की पत्नी मंजू बंसल एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों में तो असरानी के साथ भी काम किया था। इसी दौरान में दोनों में प्यार हो गया और फिर शादी कर ली।
असरानी के परिवार के बारे में
असरानी का जन्म जयपुर में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था। उनकी चार बहनें और तीन भाई थे। असरानी के बेटे नवीन असरानी ने फिल्मी करियर न अपनाकर मेडिकल फील्ड में करियर बनाया। उनका बेटा डेंटिस्ट हैं।
असरानी की डेब्यू फिल्म का नाम क्या हैं?
असरानी ने करियर के शुरुआत में थिएटर में काम कर की। 1964 में असरानी ने पुणे में फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया और 1966 में अपना कोर्स पूरा किया। उन्हें हिंदी फिल्मों में पहला ब्रेक 1967 में आई फिल्म हरे कांच की चूड़ियां में मिला था। इसमें उन्होंने एक्टर बिस्वजीत के दोस्त का किरदार निभाया था।
असरानी की आखिरी फिल्म कौन सी थी
असरानी लगातार फिल्मों में काम कर रहे थे। वे आाखिरी बार 2023 में आई फिल्म नॉन स्टॉप धमाल में नजर आए थे। इसके पहले वे 2023 में आई ड्रीम गर्ल 2, 2021 में बंटी और बबली 2, 2020 में इट्स माई लाइफ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।
ये भी पढ़ें... Asrani Death: नहीं रहे पॉपुलर एक्टर गोवर्धन असरानी, 84 साल की उम्र में निधन