एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस की मदद करते रहते हैं। यहां तक कि उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए मीर नाम का एनजीओ भी खोल रखा है। इस बीच एक एसिड अटैक पीड़िता और एक्टिविस्ट प्रज्ञा प्रसून सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख खान से मदद की गुहार लगाई है। हालांकि अभी तक शाहरुख खान की ओर से इस पर किसी भी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है।

प्रज्ञा ने शाहरुख खान से मांगी मदद

प्रज्ञा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एसिड अटैक सर्वाइवर होने के नाते मुझे भी सम्मानजनक जीवन जीने से नहीं रोका जाना चाहिए। यह गलत है कि मुझे बैंक अकाउंट खोलने से इनकार कर दिया गया क्योंकि मैं केवाईसी प्रक्रिया के लिए पलक नहीं झपका सकती। शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन से रिक्वेस्ट है कि इस दुनिया को एसिड अटैक का शिकार हुए लोगों के जीने लायक बनाने में आगे आएंगे।' इसके साथ ही उन्होंने #आईवोंटब्लिंक हैशटैग भी यूज किया।' अब देखना खास होगा कि शाहरुख खान, प्रज्ञा की कैसे मदद करते हैं।

Scroll to load tweet…

 

शाहरुख पिता के नाम पर चलाते हैं मीर फाउंडेशन

मीर फाउंडेशन शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर रखा गया था, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करता है। इस NGO का लक्ष्य ग्राउंड लेवल पर बदलाव लाना है। हाल ही में इस शाहरुख खान ने कोलकाता में मीर फाउंडेशन के एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात की थी। साथ ही उनके साथ फोटोज भी क्लिक करवाई थीं। सोशल मीडिया पर फैंस ने शाहरुख के इस जेस्चर की खूब तारीफ की थी।

और पढ़ें..

'एक प्रोड्यूसर ने मुझे होटल में...' सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कास्टिंग काउच को लेकर सुनाया हैरान करने वाला किस्सा