सार

उदित नारायण के किस विवाद पर दोस्त अभिजीत भट्टाचार्य ने दिया रिएक्शन। कहा, 'उदित खिलाड़ी हैं, लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं।'

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगर उदित नारायण हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फीमेल फैन के होंठों पर Kiss करने की वजह से विवादों में घिरे हुए हैं। अब इस मामले पर उनके खास दोस्त अभिजीत भट्टाचार्य का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने उदित का बचाव किया है। उन्होंने अपने बयान में उदित नारायण को बड़ा खिलाड़ी बताया और दावा किया कि लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं।

अभिजीत भट्टाचार्य ने दिया अपना उदाहरण

अभिजीत भट्टाचार्य ने उदित नारायण का बचाव करते हुए न्यूज18 से बातचीत में कहा , "उदित सुपरस्टार सिंगर हैं और हम सिंगर्स के साथ ऐसी चीजें हमेशा होती रही हैं। अगर हम पर्याप्त सुरक्षा में ना हों या हमारे चारों ओर बाउंसर्स ना हों तो लोग हमारे कपड़े भी फाड़ दें। मेरे साथ अतीत में ऐसा हुआ है। जब मैं इंडस्ट्री में नया-नया था। साउथ अफ्रीका में एक कॉन्सर्ट के दौरान तीन-चार लड़कियों ने मेरे गाल पर इतना खतरनाक Kiss किया कि मैं स्टेज पर जा ही नहीं पा रहा था। मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान थे।"

यह भी पढ़ें : 6 हीरोइन, जो प्यार के पागलपन में हुईं प्रेग्नेंट, बनीं बिन ब्याही मां!

लडकियां उदित के पीछे पड़ी थीं : अभिजीत

अभिजीत ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि जब भी उदित किसी कॉन्सर्ट के लिए जाते हैं, तब उनकी टीम के साथ उनकी पत्नी भी होती हैं। वे कहते हैं, "वे उदित नारायण हैं। लडकियां उनके पीछे पड़ी थीं। उन्होंने किसी को अपनी ओर नहीं खींचा। मुझे यकीन है कि जब भी उदित परफॉर्म करते हैं, उनके साथ उनकी पत्नी भी को-सिंगर के रूप में होती हैं। उन्हें सक्सेस एन्जॉय करने दीजिए। वे रोमांटिक सिंगर हैं। वे बड़े खिलाड़ी भी हैं और मैं अनाड़ी हूं। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो।"

क्या है उदित नारायण की Kiss कंट्रोवर्सी?

उदित नारायण के एक कॉन्सर्ट का वीडियो हाल में वायरल हुआ था, जिसमें वे 90 के दशक का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' परफॉर्म कर रहे थे। इसी वीडियो में उदित अपने सुरक्षाकर्मियों से यह कहते नज़र आए कि फीमेल फैन को उनके साथ सेल्फी लेने दें। जब महिला फैन सिंगर के साथ सेल्फी ले रही थी, तब उसने उदित के गाल पर Kiss किया। जवाब में उदित ने महिला फैन के होंठ पर Kiss किया। 69 साल के सिंगर का यह वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें : वो मूवी, जो 2 हीरोइनों की लड़ाई में 3 साल अटकी, BO पर रही थी डिजास्टर