Box Office Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर, काजोल की मां और साउथ एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा चल रही है। हालांकि, आमिर की फिल्म को छोड़कर बाकी दोनों ही मूवी के हाल खस्ता हैं।
Sitare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर, काजोल की फिल्म मां और विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा इस वक्त सिनेमाघरों में देखने मिल रही है। सितारे जमीन पर की रिलीज को 14 दिन पूरे हो गए हैं तो मां और कन्नप्पा की रिलीज को 7 दिन। तीनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो आमिर की फिल्म अभी भी डटी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। वहीं, मां और कन्नप्पा की हालत बहुत ज्यादा खस्ता है। दोनों ही फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आइए, जानते हैं तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आमिर खान की फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के साथ अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा हाथ मारा और 20.2 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, तीसरे दिन तो फिल्म ने धमाका किया और 27.25 करोड़ की कमाई की। सितारे जमीन पर ने पहले वीकेंड 88.9 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार यानी 11वें दिन 3.75 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, 12वें दिन 3.75 करोड़ की कमाई की। 13वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.75 करोड़ रहा। वहीं, 14वें दिन फिल्म 2.75 करोड़ का ही कलेक्शन किया। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक 135.65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
काजोल की फिल्म मां का कलेक्शन
बात काजोल की फिल्म मां की करें तो इसकी हालत अब बॉक्स ऑफिस पर खस्ता नजर आ रही है। फिल्म ने शुरुआती दौर में ठीकठाक कमाई की, लेकिन फिर इसकी कमाई का आंकड़ा लगातार गिरता चला गया। फिल्म ने पहले दिन 4.65 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ कमाए। तीसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई। फिल्म ने जहां छठे दिन 1.85 करोड़ की कमाई की तो सातवें दिन इसका कलेक्शन 1.65 करोड़ ही रहा। काजोल की फिल्म मां ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 26.65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
विष्णु मांचू की मल्टी स्टारर फिल्म कन्नप्पा का कलेक्शन
साउथ एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो मूवी ज्यादा दम नहीं दिखा पा रही है। मल्टी स्टारर फिल्म कन्नप्पा ने पहले दिन 9.35 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ कमाए। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 6.9 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट होती गई। फिल्म अपनी रिलीज के सावतें दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 30.10 करोड़ का कारोबार किया है।