सार
Aamir Khan Upcoming Movie: आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि इस फिल्म की कहानी क्या होगी।
Aamir Khan Revealed Sitaare Zameen Par Release Date: बीते 3 साल आमिर खान के फैन्स बतौर लीड हीरो उनकी बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उनका यह इंतज़ार अब ख़त्म होने जा रहा है। जी हां, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर एक बार फिर अपना परफेक्शन दिखाने को तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज डेट सामने आ गई है। और यह बात कयासों के आधार पर नहीं है, बल्कि एकदम कन्फर्म है। क्योंकि 60 साल के आमिर ने खुद इसका ऐलान किया है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान फिल्म की रिलीज डेट से सस्पेंस हटा दिया है।
कब रिलीज होगी आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर'?
आमिर खान ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में ना केवल फिल्म की रिलीज डेट पर बात की, बल्कि इसके सब्जेक्ट से भी पर्दा उठा दिया है। आमिर ने कहा, "मेरी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' जल्दी ही आ रही है। हमने इसे 20 जून को रिलीज करने का फैसला लिया है।" आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण खुद आमिर खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर आमिर खान फिल्म्स के बैनर तले किया है।
कैसी होगी आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की कहानी
आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म के सब्जेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म कई मायने में मेंटल हेल्थ के बारे में बात करती है। वे कहते हैं, "जब आप मेरा किरदार देखेंगे तो समझ जाएंगे कि इसका मतलब क्या है। वैसे भी यह ऐसी फिल्म है, जो उस थीम से कनेक्टेड है। फिंगर क्रॉस्ड, मैं अभी इस पर काम कर रहा हूं।"
'सितारे ज़मीन पर' में कैसा होगा आमिर खान का किरदार
आमिर खान ने कुछ दिन पहले एक इंटरेक्शन के दौरान 'सितारे ज़मीन पर' में अपने किरदार के बारे में बात की थी। उन्होंने चाइना फैन क्लब से बातचीत के दौरान बताया था कि वे फिल्म में गुलशन नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी पत्नी और मां से लड़ता है और अपने सीनियर कोच की पिटाई तक लगा देता है। आमिर ने यह भी कहा था कि गुलशन ऐसा किरदार है, जो अंदरूनी तौर पर कई दिक्कतों से जूझ रहा है।
किस फिल्म की रीमेक है आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर'
आमिर खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनकी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 2007 में आई सुपरहिट 'तारे जमीन पर' की सीक्वल है और यह स्पैनिश फिल्म 'चैंपियंस' की रीमेक है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के साथ दर्शील सफारी भी अहम् रोल में दिखेंगे, जो पहले पार्ट में मुख्य भूमिका में थे।
कब आएगा 'सितारे ज़मीन पर' का टीजर?
हाल ही में कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' के साथ अटैक किया जाएगा, जो 1 मई को रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि 'सितारे ज़मीन पर' के ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन से मंजूरी मिल गई है। बोर्ड ने इसे UA सर्टिफिकेट दिया है। यह ट्रेलर 3 मिनट 29 सेकंड्स का होगा।
पिछली बार लीड हीरो के तौर पर किस फिल्म में दिखे थे आमिर खान
आमिर खान को पिछली बार लीड हीरो के तौर पर 2022 में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म डिजास्टर रही थी। इससे पहले उन्हें 2018 में रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां’ में देखा गया था। विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की भी अहम् भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।