आमिर खान ने फिल्मों से संन्यास लेने की अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि लोग उनकी बातों का गलत मतलब निकालते हैं और अभी उनका एक्टिंग छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में लगे हुए हैं। वहीं कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थीं कि महाभारत के बाद आमिर फिल्मों से रिटायरमेंट ले लेंगे। हालांकि, अब एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने इस अफवाह को खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि लोग उनकी बातों का गलत मतलब निकालते हैं। आमिर ने कहा कि अभी उनका एक्टिंग से दूर जाने का कोई प्लान नहीं है।
आमिर खान का खुलासा
आमिर खान ने कहा, 'महाभारत मेरी आखिरी फिल्म नहीं होगी। अभी चक्कर ये है कि आप कुछ भी बोलो, उसका गलत मतलब निकालता है। मुझसे पूछा गया था कि आप कोई ऐसी फिल्म करें जिसके बाद आपको कोई काम करने का मन ही न हो तो वो कौन सी फिल्म होगी। 'अगर' आप ऐसी फिल्म करेंगे। अगर बहुत महत्वपूर्ण है। मटेरियल के लिहाज से मुझे एक ही चीज नजर आती है, जिसमें वो पावर है कि जो करने के बाद शायद मेरे मन में ये ख्याल उठे कि बस हो गया। मैंने उसका जवाब इस संदर्भ में दिया था। लोगों को लगा महाभारत मेरी आखिरी फिल्म है। जवाब को ठीक से सुनना चाहिए।'
आमिर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा था, 'फिल्म महाभारत बनाना मेरा सपना है और मैं 20 जून को सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद इस पर काम करना शुरू करूगा। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसे करने के बाद मुझे लगेगा कि इसके बाद मैं और कुछ नहीं कर सकता। क्योंकि इसका कंटेंट ऐसा ही है, जो यह इमोशनल है और काफी बड़ा है। दुनिया में जो कुछ भी मौजूद है, वो महाभारत में पाया जा सकता है।'
आपको बता दें फिल्म सितारे जमीन पर में आमिर खान बास्केटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म स्पैनिश फिल्म कैंपियोन्स की रीमेक है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।