सार
59 साल का एक सुपरस्टार, जिसकी 3 साल से बतौर लीड एक्टर कोई फिल्म नहीं आई है। इस सुपरस्टार ने दावा किया है कि दो दशक से इसने फिल्मों के लिए फीस नहीं ली है।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मानें तो बीते 20 साल से उन्होंने अपने काम के लिए सैलरी नहीं की है। 59 साल के एक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान ने बताया कि वे प्रॉफिट-शेयरिंग मॉडल पर काम करते हैं। इससे फिल्ममेकर पर फीस का बोझ नहीं आता है और वे फिल्मों को कम बजट में बना पाते हैं। आमिर एक चैनल के लाइव इवेंट में बात कर रहे थे।
आमिर खान क्यों नहीं लेते फिल्मों के लिए फीस
पिछली बार बतौर लीड एक्टर 'लाल सिंह चड्ढा' (2002) में नज़र आए आमिर खान ने ABP Live के इवेंट में कहा कि सैलरी ना लेने का उनका फैसला मेकर्स को क्रिएटिव फ्रीडम देता है। आमिर ने इस बातचीत में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में संशय के बावजूद उन्होंने डिस्लेक्सिया पर बेस्ड अपनी फिल्म 'तारे ज़मीन पर' बनाने में कैसे कामयाबी हासिल की थी। बकौल आमिर, "मुझे यह बेहद पसंद आई और मैं बहुत रोया। मैं यह फिल्म बनाना चाहता था। मेरे फेवर में जो बात सबसे ज्यादा काम करती है, वो यह है कि मैं अपनी फीस फिल्म के बजट पर नहीं डालता हूं। देखिए मेरी फिल्म 10-20 करोड़ में बन जाती है और मेरी फ़िल्में उतनी कमाई वैसे भी कर लेती हैं।"
यह भी पढ़ें : शायद अब...आमिर खान ने अपनी सबसे बड़ी फिल्म पर दे डाली बड़ी अपडेट
आमिर खान बना फीस लिए कैसे करते हैं कमाई?
बकौल आमिर, "मैं प्रॉफिट-शेयर मॉडल से पैसा कमाता हूं। यह आर्टिस्ट्स के पैसा कमाने के पुराने तरीके जैसा है। वे सड़क पर परफॉर्म करते थे और टोपी उलटी कर घूम-घूमकर दर्शकों से पैसा इकट्ठा करते थे। लोगों कोयह पसंद आता है तो वे अपने हिसाब से उन्हें कुछ भी दे देते हैं और अगर पसंद नहीं आता हैं तो वे वहां से जा सकते हैं। वैसे ही अगर मेरी फ़िल्में चलती हैं तो मैं पैसा कमाता हूं और अगर वे नहीं चलती हैं तो मैं पैसा नहीं कमाता हूं।"
आमिर ने दिया अपनी फिल्म ‘3 इडियट्स’ का उदाहरण
आमिर खान ने इस बातचीत में '3 इडियट्स' का उदाहरण दिया और कहा, "आपमें से कई लोगों ने फिल्म देखी और अपने दोस्तों और परिवार को वह रिकमंड कर दी। आपने फिर से देख ली और फिल्म ने खूब पैसा कमाए। इसलिए मुझे भी मुनाफे से हिस्सा मिला। बेसिकली, मेरी कमाई फिल्म की सराहना और इसे मिलने वाले दर्शकों पर निर्भर करती है।"
यह भी पढ़ें : कब रिलीज होगी आमिर खान की अगली फिल्म, सुपरस्टार ने खुद कर दिया खुलासा
आमिर खान की अपकमिंग फ़िल्में
आमिर खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म 'कुली' में स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगे, जो 1 मई 2025 को रिलीज होगी। बतौर लीड एक्टर वे 'सितारे ज़मीन पर' में दिखाई देंगे, जो इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।