Aamir Khan ने किरण राव को रातभर रुलाया, Red Flag इमेज पर किया खुलासा
आमिर खान ने खुलासा किया कैसे उनके अहंकार ने किरण राव को रात भर रुलाया। उन्होंने बताया कि बहस के बाद वे किरण से बात नहीं कर रहे थे, जिससे किरण बहुत परेशान हो गईं। आमिर ने माना कि उनमें अहंकार था और वे माफ़ नहीं कर पा रहे थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

आमिर खान एकदम पेशेवर रवैया रखते हैं, लेकिन वे पर्सनल लाइफ में अपने अंदर के ‘रेड लाइन्स’ से बच नहीं पाए। राज शमनी के साथ हाल ही में इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने याद किया कि कैसे उनके ‘arrogance’ ने एक बार उनकी एक्स वाइफ किरण राव को रात भर रोने के लिए मजबूर कर दिया था।
आमिर खान से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर पूछा गया कि क्या कोई ‘रेड फ्लैग’ था, तो आमिर खान ने एक्सेप्ट किया कि ‘वर्कहॉलिक’ होना उनमें से एक था। उन्होंने स्वीकार किया कि शुरुआत में वे अपने काम में काफी खो जाते थे। वे बहुत ‘इमोशनल’ हुआ करते थे और किसी चोट लगने के बाद 3-4 दिनों तक चुप रहते थे। वहीं आमिर का दावा है कि अब वे इस लेवल में सुधार कर चुके हैं।
आमिर खान ने किरण राव के साथ अपने विवाद को डिटेल में समझाते हुए कहा कि एक बार उनकी और उनकी पूर्व एक्स वाइफ राव के बीच बहस हुई थी, इससे वह काफी हर्ट हो गए थे। एक ही घर में रहने और एक ही कमरे और बिस्तर पर सोने के बावजूद, उन्होंने किरण राव से बात करना लगभग बंद कर दिया था। उस समय वह किरण राव से सिर्फ़ कट-टू-कट बात कर रहे थे और उन्हें बता रहे थे कि वह उनसे खुश नहीं हैं।
आमिर खान ने किरण राव की mental state के बारे में बताया, जो बहस से काफी परेशान थीं। इसके बाद जब एक्टर उनकी बात का जवाब नहीं दे रहे थे, तो वे बहुत परेशान हो गईं। मैं उस समय "बिल्कुल रिस्पॉन्स नहीं कर रहा...इतना मुश्किल... चौथे दिन की रात को वो मुझसे बात करने की कोशिश कर रही थी और मैं बिल्कुल जवाब नहीं दे रहा था तो एक पॉइंट पर वो रोने लगी और उन्हें कहा मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं आप तो बिल्कुल रिस्पॉन्स ही नहीं कर रहे हो।
आमिर खान ने बताया कि उनके अंदर दो फीलिंग्स चल रही थीं - गुस्सा, जिसकी वजह वह न तो उसे माफ़ कर पाए और न ही उनसे बात कर पाए। उन्होंने स्वीकार किया, "गहरी चोट...अहंकार इसके लिए बिल्कुल सही शब्द है।"
मिस्टर परफेक्शनिस्ट मानते हैं कि उनमें अहम था। वे कॉम्प्रोमाइज करना चाहते थे, लेकिन आखिरकार वे ऐसा नहीं कर पाए। आमिर खान ने माना के उनके अंदर एक रेड फ्लैग था, जिसके मुताबिक वे मानते थे कि इसे क्रॉस करने के बाद वो किसी को माफ नहीं करते हैं।