- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aamir Khan ने खोला Love Jihad पर मुंह, हिंदुओं के धर्म का अपामन करने पर दी सफाई
Aamir Khan ने खोला Love Jihad पर मुंह, हिंदुओं के धर्म का अपामन करने पर दी सफाई
आमिर खान ने फिल्म 'पीके' में धर्म पर उठाए गए सवालों और 'लव जिहाद' के आरोपों पर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि 'पीके' किसी धर्म का मज़ाक नहीं उड़ाती और हर इंटररिलीजन शादी 'लव जिहाद' नहीं होती।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सितारे जमीन पर रिलीज के पहले आमिर खान उनसे जुड़े हर विवादास्पद मुद्दे पर बात करे रहे हैं। उन्होंने 2014 में आई उनकी फिल्म पीके में धर्म को निशाना बनाए जाने और लव जिहाद के आरोपों पर बात की है।
हालिया इंटरव्यू में आमिर ने साफ किया कि पीके का उद्देश्य किसी भी धर्म का मजाक उड़ाना नहीं है। वहीं उन्होंने अपनी लाइफ का एग्जाम्पल देते हुए यह भी बताया कि सभी इंटररिलीजन शादियों को लव जिहाद नहीं कहा जा सकता।
पीके को क्रिटिसाइज करने पर आमिर ने कहा, "हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। हम हर धर्म का बहुत सम्मान करते हैं। जो धार्मिक लोग हैं, उनके भी हमारे दिल में बेहद इज्जत हैं। जो लोग धर्म का गलत फायदा उठाते हैं, और आम इंसान को बेवकूफ बनाते हैं... उसे बचने के लिए वो फिल्म थी। ऐसे लोग आपको हर धर्म में मिलेंगे। तो ये फिल्म का यही उद्देश्य था कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनसे बच के रहो ।
लव जिहाद के आरोपों पर आमिर ने कहा, "सबसे पहले तो मैं कहूंगा कि जब भी कोई लोग दो धर्म के, एक साथ आते हैं, उनके मन में प्रेम होता है और वो शादी करना चाहते हैं...हर दफा वो लव जिहाद नहीं होता। अलग-अलग धर्मो के लोगो का मन कभी एक हो जाता है और ये इंसानियत की बात है। जब दो मन मिलते हैं, तो ये बात धर्म के ऊपर हो जाती हैं।
आमिर ने अपनी फैमिली का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी बहन निखत की शादी संतोष हेगड़े से हुई है, उनकी छोटी बहन फरहत की शादी राजीव दत्ता से हुई है, और उनकी बेटी इरा की शादी नुपुर शिखरे से हुई है।
आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।