MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • बीमारी ने ऐसी कर दी आमिर खान के भांजे की हालत, पहचान पाना हो गया मुश्किल

बीमारी ने ऐसी कर दी आमिर खान के भांजे की हालत, पहचान पाना हो गया मुश्किल

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान के भांजे अभिनेता इमरान खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे काफी दुबले नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि फोटोज में इमरान को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। कैप्शन में इमरान ने कुछ खुलासे किए हैं…

Gagan Gurjar | Updated : Oct 07 2023, 09:40 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image
Image Credit : Instagram

इमरान खान की इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा

इमरान ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मैं हमेशा से पतला रहा हूं। मैं हाइपर मेटाबोलिक लोगों में से एक हूं। मैं जो भी कंज्यूम करता हूं, वह मेरी बॉडी बर्न कर देती है। अरे नहीं, कितना भयानक कष्ट है। जब मैं टीनऐज में था, तब मेरे आसपास के लड़के जिम जाने लगे थे और वर्कआउट करते लगे थे। उन्होंने एक्सपैंड शुरू किया। उनके बाइसेप्स उनकी टी-शर्ट्स की स्लीव्स में खिंचाव ला रहे थे। मैंने S-साइज के कपड़े पहने, फिर भी मेरी स्लीव्स ढीली थीं।"

27
Asianet Image
Image Credit : Instagram

इमरान खान डेब्यू फिल्म के दौरान पहनते थे डबल लेयर के कपड़े

इमरान खान की मानें तो उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के लिए मसल्स फुलाने की जरूरत नहीं पड़ी थी। उनके मुताबिक़, इस फिल्म के लिए उन्होंने जो कपड़े पहने थे, वे डबल लेयर के थे। वे लिखते हैं, "मुझे जय सिंह राठौर (जाने तू या जाने ना) के रोल के लिए मस्कुलर बनने की जरूरत नहीं पड़ी थी। लेकिन मुझे यकीन था कि मैं पतला था। यही वजह है कि पूरी 'जाने तू या जाने ना' में जय ज्यादातर टाइम डबल लेयर के कपड़ों में दिखाई देता है।"

37
Asianet Image
Image Credit : Instagram

इमरान खान की लाइफस्टाइल में वर्कआउट शामिल हुआ

इमरान खान ने अपनी दूसरी फिल्म 'किडनैप' के लिए जिम जाना और बॉडी बनाना शुरू किया। उन्होंने अगले कुछ सालों तक अपनी बॉडी पर काम किया। लेकिन फिल्ममेकर्स उन्हें उनकी फिल्मों की शूटिंग से पहले मसल्स फुलाने के लिए कहते रहे। वे कहते हैं, “अगले कुछ सालों के लिए बॉडी को तराशना और उसे मेन्टेन रखना मेरी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया। मैंने नियमित रूप से काम किया, लेकिन मुझे फिर भी यह सुनना पड़ता था कि शूटिंग से पहले आप थोड़ा वजन बढ़ा लेंगे ना। आप कमज़ोर दिख रहे हैं। आप छोटे लड़के की तरह दिख रहे हैं, आदमी जैसे नहीं। और हीरोइन आपसे बड़ी दिख रही है।”

47
Asianet Image
Image Credit : Instagram

इमरान खान ने मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड्स लिए 

इमरान आगे लिखते हैं, “बिना न्यूट्रीशन के एक्सरसाइज का कोई मतलब नहीं। एक दिन में 6 बार खाना। कुल 4000 कैलोरी। चिकन ब्रेस्ट, एग वाइट, शकरकंद, ओट्स, अलसी के बीज, सभी अच्छी चीजें। लेकिन ये सभी मेरे बाइसेप्स को उन हीरोज की तरह दिखाने के लिए पर्याप्त नहीं थे, जिन्हें मैंने पर्दे पर देखा था। इसलिए मुझे मट्ठा प्रोटीन, क्रिएटिन, न्यूसीन, ग्लूटामाइन, L-कार्नीटाइन और आखिर में एनाबोलिक स्टेरॉयड्स की जरूरत थी।”

57
Asianet Image
Image Credit : Instagram

इमरान खान डिप्रेशन का शिकार हुए

इमरान ने इसी पोस्ट में खुलासा किया है कि बीते कुछ सालों में वे डिप्रेशन से जूझे और एक बार फिर दुबले हो गए। क्योंकि उन्होंने वर्कआउट करना बंद कर दिया था। उनके मुताबिक़, इस दौरान पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचीं, जिनसे उनकी सेहत को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया। वे लिखते हैं, "जब मेरी तस्वीरें खींची गईं तो मेरी सेहत को लेकर बहस छिड़ गई और मेरे ड्रग्स लेने के कयास लगने लगे। मुझे ऐसी हालत में किसी के द्वारा देखे जाने पर शर्मिंदगी महसूस होने लगी। इसलिए मैं और पीछे हट गया।"

67
Asianet Image
Image Credit : Instagram

इमरान खान वर्कआउट पर फिर दे रहे ध्यान

इमरान खान ने अब एक बार फिर एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया है और अपनी सेहत पर ध्यान देने लगे हैं। वे लिखते हैं, "यह मुश्किल यात्रा रही है। लेकिन इन दिनों मैं पहले से बेहतर हो रहा हूं। मैं अपने पुराने दोस्त प्रवीण टोकस के साथ वर्कआउट करता हूं, जो मेरी सेहत को प्राथमिकता देता है और मुझे अखरोट और हल्दी जैसे सप्लीमेंट खिलाता है। जहां अब भी मैं उन सुपरहीरो मसल्स वाले लोगों से जलता हूं तो वहीं अपने आप के बारे में बुरा महसूस नहीं करता।"

77
Asianet Image
Image Credit : Instagram

इमरान खान की आने वाली फ़िल्में

इमरान खान को पिछली बार फिल्म 'कट्टी-बट्टी' में देखा गया था, जो 2015 में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे OTT प्लेटफॉर्म पर अब्बास टायरवाला के साथ एक वेब सीरीज से वापसी करने वाले हैं। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

और पढ़ें…

'नशे में धुत' आमिर खान का VIDEO वायरल, लड़खड़ाए तो लोग बोले- PK है क्या?

2023 में सबसे ज्यादा पसंद की गईं 5 फ़िल्में, नं. 1 'ग़दर 2' ,'पठान' नहीं

Gagan Gurjar
About the Author
Gagan Gurjar
गगन पत्रकारिता क्षेत्र में सितंबर 2010 से कार्यरत हैं। मई 2022 से Asianet News Hindi में ये कार्यरत हैं। वर्तमान में वे डिप्टी न्यूज एडिटर हैं और एंटरटेनमेंट टीम को लीड कर रहे हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में M.Sc और मीडिया स्टडीज में M.Phil किया है। वे मनोरंजन जगत से जुड़े मुद्दों और समसामयिक विषयों पर लिखने में रुचि रखते हैं। उनसे gagan.gurjar@asianetnews.in संपर्क किया जा सकता है। Read More...
आमिर खान
 
Recommended Stories
Top Stories