सार

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर रिलीज़ टल गया है। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद, टीम ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया है। फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का सीक्वल है।

आमिर खान की कमबैक फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे फैन्स को झटका लगा है। दरअसल, यह ट्रेलर इसी हफ्ते आने वाला था। कहा यह तक जा रहा था कि 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर 1 मई को रिलीज होने जा रही अजय देवगन और रितेश देशमुख  स्टारर 'रेड 2' के साथ अटैच किया जाएगा। हालांकि, अब इसके लिए कुछ वक्त का और इंतजार करना होगा। कथिततौर पर टीम ने फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली थी और वे इसे लेकर बेहद एक्साइटेड भी थे। लेकिन अब उन्होंने तय किया है कि वे इसके लिए नई डेट फाइनल करेंगे और अगले दो महीने के अंदर इसे लेकर आएंगे।

क्यों पोस्टपोन हुआ फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर?

बताया जा रहा है कि आमिर खान और उनकी टीम ने 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर पोस्टपोन करने का फैसला हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के चलते लिया है। इस हमले में आतंकियों ने निर्ममता से 26 पर्यटकों की हत्या कर दी और तकरीबन 10 लोग इस हमले में घायल हुए हैं। इस हमले से पूरा देश दुखी और गुस्से में है। ऐसे में आमिर खान और उनकी टीम को लगा कि अभी 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर लाना सही नहीं होगा। इसलिए उन्होंने फिलहाल के लिए यह टाल दिया है।

आमिर खान की अपकमिंग 'सितारे ज़मीन पर' के बारे में

'सितारे ज़मीन पर' डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना की फिल्म है, जिससे आमिर खान लगभग 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 2022 में डिजास्टर 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से उनके फैन्स उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। 'सितारे ज़मीन पर' 18 साल पहले आई सुपरहिट 'तारे ज़मीन पर' की सीक्वल है, जिसमें आमिर खान, दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा और विपिन शर्मा की अहम् भूमिका थी। सीक्वल में आमिर के साथ दर्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा की भी अहम् भूमिका होगी। यह फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होगी।