सार

आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया। 25 साल पहले मिले थे, फिर 18 महीने पहले साथ आए। आमिर ने गौरी के लिए पर्सनल सिक्योरिटी भी रखी है।

aamir khan girlfriend gauri spratt meet : आमिर खान ने मुंबई में एक मीट एंड ग्रीट इवेंट में अपनी 18 महीने पुरानी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया के सामने ललाकर सबको चौंका दिया है। आमिर खान ने अपने बर्थडे के ठीक पहले बड़ा धमाका किया। मन एक्टर ने गुरुवार को मुंबई के एक होटल में एक अनऑफीशियल मीट एंड ग्रीट में पत्रकारों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने अपनी 'पार्टनर' और गर्लफ्रेंड गौरी से सबको मिलवाया।

25 साल पहल हुई आमिर और गौरी की मुलाकात

आमिर और गौरी ने साथ बैठकर मीडिया से बातचीत की और साथ बिताए अपने सफ़र के बारे में बात की। दोनों की मुलाक़ात 25 साल पहले हुई थी और दोनों के बीच कॉन्टेक्ट टूट गया था, लेकिन कुछ साल पहले वे फिर साथ आ गए। आमिर ने कहा कि वे बीते 18 महीनों से साथ हैं, इस दौरान उन्होंने मज़ाक में कहा, "देखो, तुम लोगों को पता नहीं लगने दिया न मैंने

गौरी के लिए पजेसिव हैं आमिर खान

आमिर ने कहा कि उन्होंने गौरी को शोबिज की 'क्रेजी वर्ल्ड' के लिए तैयार करने की कोशिश की है और यहां तक ​​कि अपनी 'Personal peace of mind' के लिए उनके लिए पर्सनल सिक्योरिटी भी रखी है। लेकिन अब गौरी के बारे में खुलासा कर दिया है। वे बेंगलुरु में रहती हैं, उनकी पहले भी उनकी शादी हो चुकी है। उनका छह साल का बेटा है। आमिर ने कहा कि उनके बच्चे और परिवार गौरी से मिल चुके हैं और बहुत खुश हैं।उन्होंने अपनी 2001 की हिट फिल्म लगान का जिक्र किया और कहा, 'भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई।'

आमिर खान का अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ  दोस्ताना रिश्ता

फरवरी 2025 में आमिर खान के गौरी नाम की महिला के साथ डेटिंग करने की खबरें रेडिट पर पोस्ट की गईं थीं। आमिर ने पहले रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे उनका बेटा जुनैद और बेटी इरा है। इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की और उनसे उनका बेटा आज़ाद है। कुछ साल पहले दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। वे अभी भी अच्छे दोस्त हैं और बीते साल दोनों ने साथ में फिल्म लापता लेडीज बनाई थी। आमिर शुक्रवार को 60 साल के हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी नई गर्ल फ्रेंड से दुनिया को मिलवा दिया है।