Sitaare Zameen Par Day 4 Collection: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर अपनी रिलीज के साथ लगातार कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। आइए, जानते हैं फिल्म मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल। 

Sitaare Zameen Par Collection Day 4: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक रही। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया था। फिल्म की न केवल ओपनिंग बेहतरीन रही बल्कि इसने वीकेंड पर भी ताबड़तोड़ कमाई की। इसी बीच फिल्म की चौथे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है। आएइ जानते हैं सितारे जमीन पर ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को कितना कलेक्शन किया और मूवी मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल।

सितारे जमीन पर फिल्म का कलेक्शन

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म सितारे जमीन पर करीब 10 नए कलाकारों से भरी पड़ी है। इन सभी नए कलाकारों के काम की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की कहानी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। 20 जून को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई दोगुनी हुई और इसने 20.2 करोड़ की तगड़ी कमाई की। तीसरे दिन तो फिल्म ने और तगड़ा हाथ मारा और 27.25 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने चौथे दिन 8.50 करोड़ का कारोबार किया है। यानी मंडे टेस्ट में सितारे जमीन पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 66.65 करोड़ की कमाई कर ली है। इस हिसाब से आमिर की सितारे जमीन पर ने उनकी तीन फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। तारे जमीन पर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 66.39 करोड़, लाल सिंह चड्ढा ने 61.12 करोड़ और रंग दे बसंती ने 52.91 करोड़ कलेक्शन किया था।

सितारे जमीन पर के बारे में

डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना ने फिल्म सितारे जमीन पर को करीब 90 करोड़ के बजट में तैयार किया। ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है। इस फिल्म के जरिए करीब 10 न्यूरोडाइवर्जेंट कलाकारों ने बॉलीवुड में एंट्री ली है। ये कलाकार है ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर, अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे। सभी ने फिल्म में शानदार काम किया है।