सार
Aamir Khan के 60वें जन्मदिन पर धमाका होनो वाला है। दरअसल, 13 मार्च से उनकी फिल्मों का फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है, जिसमें करीब 22 फिल्मों को री-रिलीज किया जाएगा।
Aamir Khan Films Festival. फैन्स के लिए जबरदस्त खुशखबरी है। दरअसल, आमिर खान (Aamir Khan) 14 मार्च को 60 साल के होने वाले हैं। उनके जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए उनकी फिल्मों का एक फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। आमिर खान सिनेमा का जादूगर नाम से फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 13 मार्च से शुरू किया जाएगा और उनकी करीब 22 फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 13 दिन तक चले वाले इस फिल्म फेस्टिवल में आमिर की एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्में देखने मिलेंगी। इस खबर को सुनने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है।
दोबारा रिलीज हो रही Aamir Khan की फिल्मों के नाम
आपको बता दें कि 13 मार्च से Aamir Khan की फिल्मों का फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर दर्शकों को दंगल, 3 इडियट्स, लगान, गजनी, राजा हिन्तुस्तानी, हम हैं राही प्यार के, अंदाज अपना अपना, तारे जमीन पर, सरफरोश, जो जीता वही सिकंदर, फना, दिल, पीके, तलाश, धूम 3, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, गुलाम, सीक्रेट सुपरस्टार, कयामत से कयामत तक, लाल सिंह चड्ढा देखने मिलेगी। इनमें से आमिर की दंगल एक ऐसी फिल्म है, जिसका कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। दंगल ने 2207.3 करोड़ का कलेक्शन किया था।
आमिर खान वर्कफ्रंट
आमिर खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म यादों की बारात से डेब्यू किया था। फिल्म में धर्मेंद्र लीड रोल में थे। उनकी पहली फिल्म 1984 में आई होली थी। बतौर लीड एक्टर आमिर ने कयामत से कयामत तक में काम किया था। फिल्म में जूही चावला लीड रोल में थी। ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद आई उनकी फिल्म राख, लव लव लव, अव्वल नंबर, तुम मेरे हो सुपरफ्लॉप साबित हुई। 1990 में आई फिल्म दिल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। फिर दिल है के मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, हम है राही प्यार के, रंगीला, राजा हिन्दुस्तानी, इश्क, मन, लगान सहित कई फिल्में हिट रही। वे आखिरी बार 2022 में फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे, जो डिजास्टर रही। उनकी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर है, जो दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।