- Home
- Entertainment
- Bollywood
- डायरेक्टर के बेटे के रिसेप्शन में Celebs: दामाद का हाथ थाम पहुंची आमिर खान की Ex
डायरेक्टर के बेटे के रिसेप्शन में Celebs: दामाद का हाथ थाम पहुंची आमिर खान की Ex
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क और नियति के रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। किरण राव, रितेश-जेनेलिया, गायत्री जोशी और सोनाली बेंद्रे जैसी हस्तियां मौजूद रहीं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
'लगान', 'जोधा अकबर' और 'स्वदेश' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी पिछले दिनों नियति कनाकिया से हुई। रविवार (2 मार्च) को मुंबई में उनका वेडिंग रिसेप्शन रखा गया, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा। तस्वीरों में देखें कोणार्क और नियति के रिसेप्शन में कौन-कौन पहुंचा....
बेटे कोणार्क के रिसेप्शन के दौरान पत्नी सुनीता संग आशुतोष गोवारिकर।
दुल्हनिया नियति कनाकिया संग रिसेप्शन के दौरान कोणार्क गोवारिकर।
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव इस रिसेप्शन में दामाद (आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान के पति) का हाथ थामे पहुंचीं।
आमिर खान आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर के रिसेप्शन के दौरान।
आमिर खान की मां जीनत हुसैन आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क के रिसेप्शन के दौरान।
रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा देशमुख ने कोणार्क और नियति के रिसेप्शन में पहुंचकर उन्हें बधाई दी।
फिल्म 'स्वदेस' में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आईं गायत्री जोशी ने कोणार्क और नियति के रिसेप्शन में पति अरबपति विकास ओबेरॉय के साथ शिरकत की।
सोनाली बेंद्रे पति गोल्डी बहल के साथ आशुतोष गोवारिकर के बेटे के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं।
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क के रिसेप्शन में दीपक तिजोरी पत्नी शिवानी तिजोरी संग पहुंचे।
कोणार्क गोवारिकर के वेडिंग रिसेप्शन में चंकी पांडे।
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर के रिसेप्शन में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े।
डायरेक्टर साजिद खान कोणार्क गोवारिकर और नियति कनाकिया के रिसेप्शन के के दौरान।
कोणार्क गोवारिकर के रिसेप्शन के दौरान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी।
पत्नी परवीन दोसांझ के साथ कबीर बेदी आशुतोष गोवारिकर के बेटे के रिसेप्शन के दौरान।
आशुतोष गोवरिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर के रिसेप्शन में अनुपम खेर।
डायरेक्टर मधुर भंडारकर पत्नी रेणु नम्बूदिरी के साथ कोणार्क गोवारिकर के रिसेप्शन में।
‘महाभारत’ फेम कृष्ण यानी नितीश भारद्वाज कोणार्क गोवारिकर के रिसेप्शन के दौरान।
कोणार्क गोवारिकर के रिसेप्शन के दौरान डायरेक्टर सुभाष घई।