सार

आमिर खान  ( Aamir Khan ) ने एक्स वाइफ और बच्चों संग ईद मनाई। उन्होंने फैंस को शुभकामनाएं दीं और काजू कतली बांटी। आमिर ने हाल ही में यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है।

Aamir Khan Eid Celebration : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ और उनके साथ अपने बच्चों के साथ ईद सेलीब्रेट की है। वह अपने बेटों जुनैद और आजाद के साथ अपने फैंस और मीडियाकर्मिों को त्योहार की शुभकामनाएं देने के लिए अपने घर से बाहर आए। तीनों ने ट्रेडीशनल व्हाइट कुर्ता पैजामा पहना था। सभी ने एक दूसरे के साथ गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान आमिर की दोनों एक्स  वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी उनके घर पर मौजूद थी।  

आमिर खान ने बेटों को गले लगाया

अपनी सिंगल पेरंट मां के साथ रह रहे जुनैद खान और दूसरी एक्स वाइफ किरण राव से उनके दूसरे बेटे आजाद के साथ गले मिलते हुए देखा गया।पैपराजी द्वारा कैप्चर किए गए सीन में, आमिर को जुनैद और आज़ाद के साथ गर्मजोशी से गले मिलते हुए भी देखा जा सकता है। तीनों ने सफेद कुर्ता पैजामा में खुद को स्टाइल किया था।

मिस्टर परफेक्सिनिसट ने बांटी काजू कतली

आमिर खान ने जर्नलिस्ट को ईद की मुबारकबाद दी, वो उनके लिए काजू कतली भी लेकर आए थे। उन्होंने कुछ फैंस को अपनाऑटोग्राफ भी दिए और तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। इस दौरान उन्होंने अपने कई फैंस के साथ सेल्फी भी दी।
 

View post on Instagram
 

 

आमिर खान ने अपने घर की बालकनी से फैंस को ईद की बधाइयां दी हैं। इस दौरान वे किसी से मोबाइल पर बातें करते हुए दिखाई दिए।   

 

View post on Instagram
 

 



आमिर खान ने शुरु किया यू ट्यूब चैनल

इस बीच, आमिर ने हाल ही में अपना खुद का YouTube चैनल, आमिर खान टॉकीज लॉन्च किया है, जो उनकी फिल्मों के बारे में पर्दे के पीछे की अनफ़िल्टर्ड बातचीत को दिखाता है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, आमिर ने एक ऐसा मंच बनाने की इच्छा जताई है, जहां वह अपनी फिल्मों और फिल्म प्रोडक्शन की कला पर चर्चा कर सकें। आमिर चाहते हैं कि लोग फिल्म के कलात्मक पक्ष को भी जानें, देखें कि एक फिल्म को मनाने में कितनी मेहनत शामिल होती है।