सार

स्टार हीरो के बच्चे: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बच्चे आम लोगों की तरह ऑटो में घूमते हैं। ऐशो-आराम की ज़िंदगी से दूर, ये स्टार किड्स सादगी पसंद करते हैं। आमिर खान की बेटी भी शहर में एक साधारण लड़की की तरह घूमती नजर आती है।

मुंबई: स्टार कलाकारों के बच्चे अक्सर बेहद आलीशान ज़िंदगी जीते हैं। घूमना-फिरना, दोस्तों के साथ पार्टी करना, ब्रांडेड कपड़े, महंगी गाड़ियां, और विदेशों में पढ़ाई - ये सब उनकी ज़िंदगी का हिस्सा होता है। लेकिन भारत के एक स्टार, जिनके पास आलीशान घर और महंगी गाड़ियां हैं, उनके बेटा और बेटी आम लोगों की तरह ऑटो में सफर करते हैं। मीडिया के कैमरों को देखकर दूर से ही मुस्कुराते हुए ऑटो में बैठकर चले जाते हैं। इन स्टार किड्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट, आमिर खान, अपनी फिल्मों का चुनाव बड़ी ही सोच-समझकर करते हैं। दो शादियां कर चुके आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता से दो बच्चे हैं - इरा और जुनैद। दूसरी पत्नी किरण राव से एक बेटा है - आजाद। तलाक के बाद भी आमिर खान अपने तीनों बच्चों के साथ अच्छा रिश्ता रखते हैं। वो अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ फिल्मों में भी काम करते हैं, जैसे कि 'लपाटा लेडीज'। फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी वो किरण राव के साथ नजर आए थे। 

View post on Instagram
 

रीना दत्ता के साथ भी आमिर खान के अच्छे संबंध हैं। रीना और आमिर के बच्चे, इरा और जुनैद, एक साधारण ज़िंदगी जीते हैं। घर से बाहर निकलते ही ऑटो पकड़कर अपने काम पर जाते हैं। जुनैद खान ने 'महाराज' फिल्म से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसे काफी सराहना मिली। सफल फिल्म देने के बाद भी जुनैद आज भी ऑटो में घूमते हैं।

बेटी इरा खान भी मुंबई की सड़कों पर एक आम लड़की की तरह घूमती नजर आती हैं। वो कभी भी स्टार किड होने का दिखावा नहीं करतीं। पैपराजी के कैमरों में भी उनकी सादगी झलकती है। इरा खान की शादी में भी कोई आडंबर नहीं था। बॉलीवुड में शादियों में अक्सर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर कपड़े देखने को मिलते हैं, लेकिन इरा खान की शादी में ऐसा कुछ नहीं था। इरा खान के पति स्पोर्ट्स वियर में ही शादी के बंधन में बंधे थे। 

View post on Instagram
 

59 साल के आमिर खान की कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर (1862 करोड़ रुपये) बताई जाती है। इतनी संपत्ति होने के बावजूद आमिर खान के बच्चों का ऑटो में सफर करना सबको हैरान करता है। आमिर खान को अपने अभिनय के लिए कई फिल्मफेयर और चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। भारत सरकार ने उन्हें 2003 में पद्म श्री और 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया है।

View post on Instagram