Aamir Khan की 10 रीमेक फिल्में, जानिए Hit हुई या Flop
आमिर खान ने कई हॉलीवुड फिल्मों के रीमेक में काम किया है। कुछ हिट रहीं, तो कुछ फ्लॉप। जानिए कौन सी फिल्में रहीं हिट और कौन सी फ्लॉप।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दिल है कि मानता नहीं
आमिर खान की फिल्म दिल है कि मानता नहीं साल 1991 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म इट हैपेंड वन नाइट का रीमेक है और यह हिट साबित हुआ था।
जो जीता वही सिकंदर
आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर साल 1992 में रिलीज हुई थी। यह हॉलीवुड मूवी ब्रेकिंग अवे का रीमेक है और यह इसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
अकेले हम अकेले तुम
आमिर खान की फिल्म अकेले हम अकेले तुम साल 1995 में आई थी। यह हॉलीवुड फिल्म क्रेमर वर्सेस क्रेमर का रीमेक थी। इस फिल्म में ठीक ठाक कमाई की थी।
बाजी
आमिर खान की फिल्म बाजी साल 1995 में आई थी। यह हॉलीवुड फिल्म डाई हार्ड का रीमेक थी। हालांकि, यह सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।
आतंक ही आतंक
फिल्म आतंक ही आतंक साल 1995 में आई थी। यह फिल्म द गॉडफादर का रीमेक थी और सुरफ्लॉप साबित हुई थी।
गुलाम
आमिर खान की फिल्म गुलाम साल 1998 में रिलीज हुई थी। यह हॉलीवुड फिल्म द वॉटरफ्रंट का रीमेक है। इसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
मन
साल 1999 में आई आमिर खान की फिल्म मन हॉलीवुड फिल्म एन अफेयर टू रिमेंबर का रीमेक थी। इसने एवरेज कमाई की थी।
फना
आमिर खान की फिल्म फना साल 2006 में रिलीज हुई थी और यह हॉलीवुड फिल्म आई ऑफ द नीडल का रीमेक थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी।
गजनी
आमिर खान की फिल्म गजनी साल 2008 में रिलीज हुई थी। साउथ की फिल्म मोमेंटो का रीमेक थी। इस फिल्म ने खूब कमाई की थी।
लाल सिंह चड्ढा
साल 2022 में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा में लीड रोल में आमिर खान थे। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक थी और सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।