सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, 76th Republic Day, 26 January 2025: भारत का 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। ऐसे मौके पर स्कूल- कॉलेज में ही नहीं गली चौराहों पर भी खूब देश भक्ति गाने सुनने को मिलते हैं। नई पीढ़ी को ऐसे गानों की खूब खोज-खबर भी लेनी पड़ती हैं। तो हम यहां पर ऐसे ही कुछ गानों के बोल और उनके वीडियो शेयर कर रहे हैं। जिसे आप अपनी स्पीच में शामिल भी कर सकते हैं, या फिर ऐसे गानों पर डांस करके खुद एक्सप्रेस कर सकते हैं।
जब जीरो दिया मेरे भारत ने..
भारत ने मेरे भारत ने
दुनिया को तब गिनती आयी
तारों की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलायी
देता ना दशमलव भारत तो
यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दूरी का
अंदाज़ा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहां पहले आयी
सभ्यता जहां पहले आयी
पहले जनमी है जहां पे कला
अपना भारत वो भारत है
जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा
यूँ आगे बढ़ा बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढ़े
बढ़ता ही रहे और फूले-फले
बढ़ता ही रहे और फूले-फले
चुप क्यों हो गए और सुनाओ
हम्म.. हो हो हो…
इसके बाद गाने के बोल आप वीडियो के जरिए देख सकते हैं…. इसके वीडियो पर आपके गाने के बोल भी दिखाई देंगे।
उपकार फिल्म के इस गाने को भी किसी भी इवेंट में पेश किया जा सकता है, बोल इस गाने के वीडियो में ही देखे जा सकते हैं।
Song: Mere Desh Ki Dharti ( मेरे देश की धरती)
Album: Upkar ( उपकार )
Artist: Mahendra Kapoor ( महेंद्र कपूर )
Music Director: Kalyanji-Anandji ( कल्याण जी आनंद जी)
Lyricist: Gulshan Bawra ( गुलशन बावरा )
कुंभ में महामंडलेश्वर बनीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, किन्नर अखाड़े ने दिया खास नाम
Song: Mera Rang De Basanti Chola ( मेरा रंग दे बसंती चोली)
Album: Shaheed ( शहीद)
Artist:: Mukesh, Rajendra Mehta, Mahendra Kapoor ( मुकेश, राजेंद्र मेहरा)
Music Director: Prem Dhawan ( प्रेम धवन )
Lyricist: Prem Dhawan ( प्रेम धवन )
गाने के बोल वीडियो में देखे जा सकते हैं…..
Deshbhakti Geet: Mera Rang De Basanti Chola ( मेरा रंग दे बसंती चोला)
Singers: Udit Narayan | Bhupinder Singh ( उदित नारायण, भूपिंदर सिंह )
Music Director: Anand Raj Anand ( आनंद राज आनंद)
Lyricist: Dev Kohli ( देव कोहली )
मेरा रंग दे बसंती चोला गाने के बोल वीडियो में देखे जा सकते हैं।
Song : Yeh Desh Hai Veer ( ये देश है वीर जवानों का)
Movie Name : Naya Daur ( नया दौर )
Music : O. P. Nayyar ( ओपी नैय्यर )
lyrics : Sahir Ludhianvi ( साहिर लुधयानवी )
Singers :Mohammed Rafi, Balbir ( मो रफी, बलवीर )