3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर बड़ा धमाका, जो सच आया सामने घुमा देगा माथा
2009 में आई आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर हाल ही में जोरों पर चर्चाएं चली थी। बताया गया था कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म के सीक्वल को लेकर जो ताजा जानकारी सामने आई है, वो चौंकाने वाली है।

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स 2009 में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर की ये साथ में पहली फिल्म थी। इसमें शरमन जोशी और आर माधवन भी लीड रोल में थे। हाल ही में खबर आई थी कि 16 साल का इस मूवी का सीक्वल बनने जा रहा है।
फिल्म 3 इडियट्स का सीक्वल
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर खबर आई थी। बताया गया था कि सीक्वल पुरानी स्टार कास्ट के साथ बनाया जाएगा, साथ ही इसमें एक स्टार की और एंट्री होगी और सीक्वल का नाम 4 इडियट्स होगा, लेकिन अब जो खबर आ रही है वो सुनकर किसी का भी माथा घूम जाएगा।
ये भी पढ़ें... क्यों हॉस्पिटल में एडमिट हुईं आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव? जानिए हेल्थ अपडेट
फिल्म 3 इडियट्स के सीक्वल का सच
फिल्म 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर आर माधवन और आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है। दोनों ने जो कुछ भी बताया वो काफी चौंका देने वाला है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो जब आर माधवन और आमिर खान से सीक्वल के बारे में सवाल किया गया तो दोनों ने ही इस बात से इंकार किया। आर माधवन ने कहा कि 3 इडियट्स का सीक्वल सुनने में काफी अच्छा लग रहा है। लेकिन ये बहुत दूर की बात भी लग रही है।
3 इडियट्स सीक्वल पर क्या बोले आमिर खान
आमिर खान ने 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर कहा कि उन्हें अप्रोच नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका किरदार रैंचो काफी पसंद किया गया था। आज भी लोग इसे पसंद करते हैं। सीक्वल में भी वे इस किरदार को दोबारा जीना चाहते हैं, लेकिन मूवी के लिए उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है।
फिल्म 3 इडियट्स के बारे में
फिल्म 3 इडियट्स 2009 में आई थी। ये एक सटीरिकल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी, जिसे राजकुमार हिरानी ने लिखा और निर्देशित किया था। इसमें आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी के साथ करीना कपूर, बोमन ईरानी, मोना सिंह और ओमी वैद्य थे। इसकी कहानी इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन छात्रों की दोस्ती पर आधारित थी।
फिल्म 3 इडियट्स का कलेक्शन
फिल्म 3 इडियट्स मेकर्स ने 55 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने 400.61 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में आमिर खान वाले रोल के लिए पहले संजय दत्त और रणबीर कपूर को अप्रोच किया गया था, लेकिन दोनों ही तैयार नहीं हुआ। ऋतिक रोशन को भी ये रोल ऑफर हुआ था। आखिर में आमिर को फाइनल किया गया।
ये भी पढ़ें... ट्विंकल खन्ना की 5 कमाऊ मूवीज, सलमान-SRK का साथ पर एक भी नहीं कमा पाई 50 करोड़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।