पवन सिंह और संचिता बनर्जी का भोजपुरी गाना 'जान लेबा का हो बज गईल चार'  सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा हैै। इसे यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। फैंस  दोनों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Pawan Singh Sanchita Banerjee Song : पवन सिंह का एक पुराना गाना ‘जान लेबा का हो बज गईल चार’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 5 साले पहले रिलीज हुए इस गाने के लागातार व्यूज बढ़ते जा रहे हैं। इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

वैसे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के गाने और फिल्म आते ही हिट हो जाते हैं। ‘पावर स्टार’ के नाम से मशहूर पवन सिंह एक्टिंग के साथ बेहतरीन सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं। उनका एक्शन देख फैंस अक्सर उनकी तुलना बॉलीवुड के सलमान खान और दूसरे स्टार से करते हैं। पवन सिंह तकरीबन हर महीने कई हिट गाने रिलीज करते हैं। ऐसा ही 2019 का एक भोजपुरी गाना ‘जान लेबा का हो बज गईल चार’ इस समय खूब पसंद किया जा रहा है। 

भोजपुरी गाने को मिले 1.6 करोड़ से ज्यादा व्यूज

इस गाने में पवन सिंह भोजपुरी के अलावा टीवी दुनिया की काबिल एक्ट्रेस संचिता बनर्जी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं । वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि दर्शक इसे बार-बार देखने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं।

गाना ‘जान लेबा का हो बज गईल चार’ के वीडियो में पवन सिंह और संचिता बनर्जी  एक दूसरे के साथ परफेक्ट मैच करते दिख रहे हैं। एक्ट्रेस साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इस सॉन्ग को वेव म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को 16,599,419 करोड़ (16 मिलियन) से ज्यादा व्यूज और 65 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।


 2019 में रिलीज हुआ था 'जान लेबा का हो बज गईल चार' गाना
क्रेक फाइटर ( Crack Fighter ) फिल्म के इस गाने 'जान लेबा का हो बज गईल चार' के लिरिक्स विनय निर्मल ने लिखे हैं, जबकि संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है। इस मूवी का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया था और उपेंद्र सिंह इसके निर्माता थे। फिल्म में पवन सिंह और संचिता बनर्जी के अलावा निधि झा, चांदनी सिंह और प्रदीप रावत भी लीड रोल में हैं।

YouTube video player

पवन सिंह का स्टारडम

पवन सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार हैं। वे खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, रितेश पांडे जैसे सितारों पर भारी पड़ जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है, सिर्फ यूपी-बिहार में ही नहीं बल्कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले मौजूद हैं ।