पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद फिर सुर्खियां बटोर रहा है। 5 अक्टूबर को जब वे पवन से मिलने लखनऊ वाले घर पहुंचीं तो पुलिस बुला ली गई थी। ज्योति ने इंस्टाग्राम लाइव में रोते हुए बताया कि पति ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया FIR दर्ज कराई।
Pawan Singh called the police for his wife: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद एक बार फिर सड़क पर आ गया है। 5 अक्टूबर को जब ज्योति अपने पति के लखनऊ वाले घर में उनसे मिलने पहुंची थी तो कथित तौर पर पुलिस को सूचना दे दी गई। इसके बाद उन्हें जबरदस्ती थाने ले जाने की कोशिश की गई।
ज्योति सिंह ने लाइव वीडियो के जरिए लगाए गंभीर आरोप
कथित तौर पर ज्योति सिंह ने करीब दो दिन पहले पवन सिंह से मिलने का वक्त मांगा था। रिप्लाई ना मिले पर उन्होंने साफ किया था कि वे अगले 48 घंटों में उनसे मिलने खुद आएंगी। ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वे अपने पति पवन सिंह से मिलने लखनऊ वाले घर पहुंची थीं, लेकिन यहां उन्होंने एंट्री नहीं देने के लिए पुलिस को बुला लिया गया था।
ये भी पढ़ें-
क्या संन्यास की राह पर रजनीकांत? हिमालय यात्रा के दौरान पत्तल में किया भोजन, देखें तस्वीरें
पवन सिंह ने कर दी हवालात भेजने की पूरी तैयारी
लाइव वीडियो में ज्योति ने बताया, अभी मैं पवन सिंह जी के घर पर आई हूं। लेकिन उन्होंने तो हमारे लिए पुलिस बुली ली है। हमारे खिलाफ एफआईआर करा दी है। मैं तो यहां लोगों की सलाह पर आई थी, लेकिन अब देखिए, ये लोग मुझे हवालात भेजने के लिए तैयार है। ज्योति सिंह इस दौरान फूट-फूटकर रो पड़ीं, उन्होंने कहा, मैं उनकी वाइफ हूं, फिर भी मुझे बेइज्जत किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 4: सैयारा के बाद दूसरी बेस्ट रोमांटिक मूवी, देखें कलेक्शन
लाइव वीडियो में पुलिस नहीं बता पाई हिरासत में लेने की वजह
लाइव वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति सिंह महिला पुलिसकर्मी से पूछती है कि आप मुझे किस प्रकरण में थाने में ले जा रही हैं। इस पर पुलिसकर्मी ने रिप्लाई दिया, मेडम केस तो कोईनहीं है, बस आपको टीआई ( थाना प्रभारी ) ने बुलाया है। चलिए आपसे बस कुछ बातें पूछनी हैं। फिर ज्योति सिंह ने इसकी वजह पूछी, तो पुलिस ने साफ किया कि आपका कोर्ट केस चल रहा है, दोनों पक्षों की शिकायतें हैं। इसके बाद पुलिस ने साफ किया कि, आपने आरोप लगाया कि आपके पति ने मारपीट की या हत्या की धमकी दी है तो यह कानून के तहत आता है। यह आपके लिए भी सेफ नहीं है। ज्योति ने साफ किया कि मामला केवल मेंटेनेंस का है, मारपीट या हत्या का नहीं है।