Pawan Singh- दर्शना का सबसे धांसू भोजपुरी गाना ‘अहो राजा’ ने उड़ाया गर्दा
पवन सिंह और दर्शना के नए गाने 'अहो राजा' ने धूम मचा दी है! रोमांटिक केमिस्ट्री से भरपूर यह गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है और करोड़ों व्यूज बटोर चुका है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Bhojpuri Song: पवन सिंह और दर्शना का गाना अहो राजा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। यू ट्यूब पर इसके व्यूज लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं ।
भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के गानों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। वे महीने में दो से तीन गाने तो रिलीज कर ही देते हैं।
पवन सिंह म्यूजिक वीडियो में अक्सर नई एक्ट्रेस को इंट्रोड्यूस कराते हैं। उनके साथ काम करके कई हीरोइन बड़ी स्टार बन चुकी हैं। यहां हम पावर स्टार और दर्शना के सुपरहिट सॉन्ग ‘अहो राजा का जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
पवन सिंह और दर्शना का न्यू हिट सॉन्ग में दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
Pawan Singh के अहो राजा गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को 29 नवंबर 2024 को Wave Music पर शेयर किया गया था।
पवन सिंह और दर्शना के इस गाने को 4 महीने में 139,774,858 views मिल चुके हैं। देखे वीडियो सॉन्ग-
Film ( फिल्म ) - Aaho Raja
Singer ( गायक ) - Pawan Singh ( पवन शिंह )
Feat ( फीचर ) - Darshana Banik
Music Director, (संगीतकार) - Priyanshu Singh
Lyrics ( गीतकार ) - Prince Priyadarshi ( प्रिंस प्रियदर्शी )