- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- Namrita Malla ने प्रिटेंड ब्रा, छोटे से पेंट में दिखाया कातिलाना लुक, वायरल हुई हॉट पिक्स
Namrita Malla ने प्रिटेंड ब्रा, छोटे से पेंट में दिखाया कातिलाना लुक, वायरल हुई हॉट पिक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी एक्ट्रेस और वैले डांसर नम्रता मल्ला ( Namrita Malla ) अपने हॉट और सेंसेशनल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने रेड प्रिंट ब्रा और व्हाइट शॉर्ट पेंट में अपना कर्वी फिगर फ्लान्ट किया है ।
- FB
- TW
- Linkdin
)
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपने हॉट स्टाइल और बिंदास अंदाज़़ के लिए जानी जाती हैं।
नम्रता मल्ला ने रेड ब्रा और शॉर्ट पेंट में अपना बेहद स्टनिंग लुक फ्लान्ट किया है।
नम्रता मल्ला मदहोश कर देने वाली अदाएं दिखाई हैं।
एक्ट्रेस की इस लेटेस्ट फोटोशूट पर फैंस ने जमकर कॉमेंट किए हैं। ज्यादातर लोगों ने उन्हें सेक्सी और हॉट बताया है।
नम्रता मल्ला और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का दो घूंट' (Do Ghoont) सॉन्ग सुपरहिट हो चुका है।
पवन सिंह के साथ नम्रता मल्ला का लाल घाघरा गाना तो फैंस को खासा पसंद आया था। ये सॉन्ग ब्लॉकबस्टर हो चुका है।
नम्रता मल्ला मुंबई में पली-बढ़ी हैं। वे आईपीएल में चीयरलीडर्स के तौर पर काम कर चुकी हैं ।
नम्रता मल्ला को इंस्टाग्राम पर 26 लाख लोग फॉलो करते हैं।