एक्ट्रेस मोनालिसा ने पति विक्रांत सिंह, अक्षरा सिंह की भोजपुरी मूवी 'रुद्र शक्ति' का टीज़र शेयर किया है। उन्होंने फैंस से फिल्म देखने और प्रमोट करने की अपील की। ये मूवी 18 जुलाई को रिलीज होगी।
Monalisa Promotes Movie Rudra Shakti : मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह की अक्षरा सिंह के साथ भोजपुरी मूवी रिलीज के लिए तैयार है। ये तीनों स्टार इस फिल्म का हर लेवल पर प्रमोशन कर रहे हैं। मोनालिसा जो अब भोजपुरी इंडस्ट्री में दिखाई नहीं देती हैं, वो अपने पति की मूवी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने रुद्र शक्ति फिल्म की झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने इसकी जमकर तारीफ करते हुए अपने फैंस से इसे जरुर देखने और प्रमोट करने की भी अपील की है।
मोनालिसा कर रही विक्रांत सिंह की फिल्म को प्रमोट
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर शेयर करते हुए कैप्शन दिया- रुद्रा तो तुम ही हो.....( इसके बाद रेड हार्ट का इमोजी)..मुझे आपका “रुद्र रूप” देखकर गर्व हो रहा है… यह तो बस टीज़र है… पिक्चर अभी बाकी है… और मैं दिल से “रुद्र शक्ति” टीम को @vikrant8235 को पहले कभी न देखे गए “अवतार” के रूप में पेश करने के लिए धन्यवाद देती हूं… यह अद्भुत है... भगवान भला करें..
रुद्र शक्ति में दिखेगा विक्रांत सिंह का दमदार किरदार
मोनालिसा ने जो टीजर शेयर किया है, उसमें उनके पति यानि विक्रांत सिंह दमदार किरदार में दिख रहे हैं। वे शिव भक्त के गेटअप में हैं। माथे पर त्रिकूट,श्वेत वस्त्र धारण करके हाथ में कमंडल लिए गंगा स्नान करके भगवान भोलेनाथ की शरण में जाते दिख रहे हैं। वहीं सीढियों पर उनका सामना अक्षरा सिंह जो इस मूवी में शक्ति का किरदार निभा रही हैं, उससे होता है। विभूति एंटरटेनमेंट की इस प्रस्तुति में आगे रुद्र और शक्ति के बीच अथाह प्रेम को दिखाया गया है। ठीक वैसा ही जैसा शिव और सती का प्रेम है।
मोनालिसा ने अपनी पोस्ट में बताया है कि ये मूवी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। मुझे तो इसका इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। वहीं फैंस ने भी अपना एक्साइटमेंट जताते हुए कहा कि हम इसे देखने जरुर जाएंगे, ये एक साफ-सुधरी और पूरे परिवार के साथ देखी जाने वाली मूवी है।