Mehmaan Bhojpuri Film में अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी देती है। इसका ट्रेलर 31 अगस्त को SRK Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा, जो भोजपुरी सिनेमा में नया रंग भरने वाली है।
Arvind Akela Kallu Movie Mehmaan First: निर्माता रोशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर. सिंह एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. से निर्मित उनकी फिल्म ‘मेहमान’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त, रविवार सुबह 6:30 बजे SRK MUSIC के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में भोजपुरी युवा स्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक में दर्शना बनिक और पूजा ठाकुर के बीच कल्लू एक बक्शा लेकर बैठे हैं, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि फिल्म काफी मनोरंजक होने वाली है।
सार्थक सदेश देने वाली फिल्म ‘मेहमान’
फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद निर्माता रोशनसिंह ने बताया कि "फिल्म ‘मेहमान’ केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि एक सार्थक संदेश भी देने वाली है। दर्शकों को यह फिल्म एक नई सोच और बेहतरीन प्रस्तुति का अनुभव कराएगी।” उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने फिल्म को बड़े कैनवास पर तैयार किया है। उम्मीद है दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।
अरविंद अकेला के लिए बेहद खास है 'मेहमान'
फिल्म के मुख्य अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि “मेरे लिए ‘मेहमान’ बेहद खास फिल्म है। इसमें मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण है और दर्शक मुझे एक नए रूप में देखेंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को भरपूर प्यार देंगे।” निर्देशक लाल बाबू पंडित ने बताया कि “फिल्म समाज और परिवार के रिश्तों की गहराई को पेश करती है। कहानी मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर करेगी। हमारी कोशिश है कि दर्शकों को एक यादगार सिनेमाई अनुभव मिले।”
‘मेहमान’ की स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स
‘मेहमान’ का निर्माण एसआरके म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है। इसके निर्माता रोशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर. सिंह हैं, जबकि निर्देशन की कमान लाल बाबू पंडित ने संभाली है। फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ दर्शना बनिक, पूजा ठाकुर, संजय पांडे, समरथ चतुर्वेदी, समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे, स्वास्तिका, अनु पांडे, रिंकू आयुषी सहित कई चर्चित कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का संगीत राजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, प्रियांशु सिंह, आर. आर. पंकज, सरगम आकाश और कान्हा सिंह ने तैयार किया है। गीत मनोज भावुक, सुमित सिंह चंद्रवंशी, आशुतोष तिवारी, आर.आर.पंकज, प्रफुल्ल तिवारी, शुभम सिग्रीवाल, प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं।