Khesari lal Yadav New Movie On TV: सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टीवी अभिनेत्री रति पांडे अभिनीत भोजपुरी फिल्म 'रिश्ते' का प्रीमियर टीवी पर होने जा रहा है। दर्शक सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि लगातार दो दिन इस पारिवारिक मूवी का आनंद ले सकेंगे।
Khesari lal Yadv New Movie On TV: भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए खुशखबरी है। सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रति पांडेय अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'रिश्ते' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया जा रहा है। दर्शक पहले इसे 23 अगस्त को शाम 6:30 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल पर देख सकेंगे। इसके बाद इस फिल्म का आनंद रविवार, 24 अगस्त को सुबह 10 बजे भी उठाया जा सकेगा। परिवार संग बैठकर इस भावनात्मक फिल्म को देखने का अलग ही अनुभव होगा। एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण शर्मिला आर. सिंह और रोशन सिंह ने किया है। फिल्म को पहले ही दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल चुका है और अब यह छोटे पर्दे पर भी लोगों के दिलों को छूने के लिए तैयार है। निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि 'रिश्ते' हर वर्ग के दर्शकों को जोड़ने वाली फिल्म है, जिसमें मनोरंजन के साथ एक गहरा संदेश भी है।
भावनात्मक यात्रा है फिल्म 'रिश्ते': खेसारी लाल यादव
फिल्म के बारे में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने कहा, "रिश्ते सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है। यह कहानी हर परिवार को जोड़ने का काम करेगी और दर्शकों को अपनेपन का एहसास दिलाएगी।" वहीं, अभिनेत्री रति पांडेय ने भी अपने किरदार को खास बताया और कहा कि दर्शक इस फिल्म में उन्हें नए अंदाज में देखेंगे।
भोजपुरी फिल्म 'रिश्ते' की स्टार कास्ट
फिल्म 'रिश्ते' की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है। खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के साथ आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पांडेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पांडेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पांडेय जैसे कलाकार अहम् भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है. जबकि संगीत ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी ने दिया है। कैमरा डायरेक्टर बासु हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। अब देखना होगा कि छोटे पर्दे पर इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है, लेकिन भोजपुरी सिनेमा के जानकारों का मानना है कि 'रिश्ते' वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के जरिए एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहेगी।