- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- ना स्क्रिप्ट, ना रिहर्सल, Pawan Singh के इशारे पर बना ये गाना, मिले 607 M व्यूज
ना स्क्रिप्ट, ना रिहर्सल, Pawan Singh के इशारे पर बना ये गाना, मिले 607 M व्यूज
पवन सिंह का सुपरहिट गाना 'छलकता हमरो जवनिया' कैसे बना, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी। कपिल शर्मा शो में पवन सिंह ने खोला राज।
- FB
- TW
- Linkdin
)
chhalakata hamro jawaniya bhojpuri song : भोजपुरी स्टार पवन सिंह के सॉन्ग का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। ये म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो जाते है। यहां हम उनके एक खास गाने के बारे में आपको बता रहे हैं।
पवन सिंह की मूवी भोजपुरिया राजा का गाना ”छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ सुपरहिट सॉन्ग है। इसके मेकिंग की कहानी बड़ी दिलचस्प है।
कपिल शर्मा के शो में पवन सिंह ने ”छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ की मेकिंग का रोचक किस्सा सुनाया था। वे एक मूवी की शूटिंग लिए पहुंच थे, लेकिन वहां तब तक सेट ही नहीं लगा था।
दो तीन दिन इंतजार करने के बाद पवन सिंह ने एक दूसरे डायरेक्ट को यहां बुलाया, उन्होंने स्पॉट पर राइटर को बुलाया, गाना लिखा गया, कोरियोग्राफी तैयारी की गई । फिर फटाफट गाना शूट हो गया ।
Worldwide Records Bhojpuri यू्यूब पर रिलीज ये गाना भोजपुरिया राजा मूवी का गाना ”छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ है। जो इतने साल बीतने के बाद भी बहुत सुना जाता है।
कपिल शर्मा के शो में पवन सिंह ने ”छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ की मेकिंग का रोचक किस्सा सुनाया था। वे एक मूवी की शूटिंग लिए पहुंच थे, लेकिन वहां तब तक सेट ही नहीं लगा था।
”छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ को खबर लिखे जाने तक 607 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.।
देखें ये हिट गाना-