Monalisa ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिखाईं कमाल की अदाएं, देखें 7 PHOTO
मोनालिसा भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से तो एक हैं ही, अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी एक झलक के लिए फैन्स बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। ये फोटोज आप यहां देख सकते हैं…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

मोनालिसा ने खुद अपनी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पहली नज़र में ये किसी इवेंट की तस्वीरें जान पड़ती हैं। हालांकि, ये इवेंट कहां हुआ था और किस तरह का था? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन कैप्शन में उन्होंने इसका हिंट दिया है।
मोनालिसा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "सबकुछ कल रात के बारे में....चमक और ग्लैमर।" इसके साथ उन्होंने इवेंट, नेपाल, डांस और परफॉर्मेंस जैसे हैशटैग जोड़े हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने 17 अगस्त को नेपाल के किसी इवेंट में डांस परफॉर्म किया है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मोनालिसा ने गोल्डन लेस वाली ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी है। इस बैकलेस ड्रेस में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनका मेकअप और हेयर ड्रेसअप अमीत दाश ने किया है। दीपक पाठक ने उनकी ये तस्वीरें क्लिक की हैं।
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। उनका जन्म कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। पुख्ता जानकारी तो उपलब्ध नहीं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वे 42 साल की हैं। उनकी जन्म तारीख 21 नवम्बर 1982 बताई जाती है।
मोनालिसा 1997 से लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने 1997 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'जयते' में आरती नाम का किरदार निभाया था। बाद में वे ओडिया, बंगाली, कन्नड़, तेलुगु, तमिल जैसी भाषाओं की फिल्मों में काम करते हुए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हुईं।
2008 में भोजपुरी में उनकी पहली फिल्म 'भोले शंकर' रिलीज हुई थी, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और मनोज तिवारी का लीड रोल था। बाद में वे 'हम बाहुबली', 'दूल्हा अलबेला', 'भोजपुरिया डॉन', 'सात सहेलियां', 'देवरा बड़ा सतावेला' और 'माफिया' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में नज़र आईं।
मोनालिसा टीवी पर 'बिग बॉस सीजन 10', 'नच बलिये सीजन 8' जैसे रियलिटी शोज में बतौर कंटेस्टेंट और 'नज़र', 'नमक इश्क का', 'बेकाबू', 'शमशान चम्पा' और ' जादू तेरी नज़र' जैसे फिक्शन शोज में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। 2017 में 'बिग बॉस 10' के दौरान घर के अंदर उन्होंने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की, जो भोजपुरी एक्टर भी हैं।