भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह  वृंदावन धाम पहुंची। उन्होंने अपनी आध्यात्मिक यात्रा की झलकियां शेयर की हैं। हीरोइन की सिंपलसिटी ने लोगों का दिल जीत लिया है। 

Akshara Singh Vrindavan Visit Radha Vallabh Temple : भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल अक्षरा सिंह बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की हैं। वे अक्सर हिंदू मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा अर्चना करती हैं। इसके अलावा वे सिद्ध साधु-संतों के दरबार में जाकर उनका आशीर्वाद लेती हैं। हाल ही में अक्षरा वृंदावन धाम पहुंची, यहां उन्होंने भगवान Shri Radha Vallabh ji के दर्शन किए । वे भगवान के समक्ष एक याचक की मुद्रा में नजर आई ।

 

View post on Instagram
 

 

अक्षरा सिंह ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा की झलक शेयर की
दरअसल अक्षरा सिंह इस समय आध्यात्मिक यात्रा के लिए मथुरा-वृंदावन में हैं । उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो- तीन वीडियो शेयर किए हैं । जिसमें वे धार्मिक नगरी में कई मंदिरों में जाकर भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरुपों के दर्शन लाभ ले रही हैं। ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रहे हैं। एक क्लिप में वे तिलकायत महाराज ( @tilkayat maharaj ) से आशीर्वाद लेते दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- प्रेम हो तो राधा जैसा...सब कुछ अर्पण कर दे। साथ हो तो श्याम जैसा, जो राधा में ही घर कर लें...श्री राधा वल्लभजी मंदिर जा के अनुभव हुआ और तिलकायत महाराज जी का आशीर्वाद पाकर मैं तृप्त हो गई।

 

View post on Instagram
 

 

अक्षरा सिंह ने अनिरुद्धाचार्य महाराज से लिया आशीर्वाद
एक दूसरे वीडियो में अक्षरा सिंह महाराज अनिरुद्धाचार्य जी के दरबार में दिखाई दे रही हैं । वहीं संत उन्हें शॉल उढाकर और उनका आशीर्वाद ले रही हैं। इस वीडियो के साथ अक्षरा ने कैप्शन दिया - बृजवासी वल्लभ सदा मेरे जीवन प्राण, इनकू ना बिसारियों मोहे नंद बाबा की आन ..

महाराज श्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा आप सच में बहुत सहज और सरल हैं । वृंदावन धाम की जय , गौ माता की जय , वृजवासियन की जय

 

View post on Instagram