Akshara Singh New Photoshoot Viral: बॉलीवुड या साउथ ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों की हसीनाएं भी अपनी अदाएं दिखाने में पीछे नहीं है। भोजपुरी एक्ट्रेसेस भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैन्स को अपडेट करती रहती है। इसी बीच पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने एक नया फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में अक्षरा अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर रही हैं। फैन्स भी उनकी फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं।
अक्षय सिंह ने दनादान शेयर की फोटोज
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद दनादन फोटोज शेयर की। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा-फूल+फोटो=फुल स्टाइल, #aksharasingh. अक्षर के न्यू फोटोशूट में देखा जा सकता है कि उन्होंने काले रंग का टी-शर्ट और सफेद जीन्स कैरी कर रखी है। खुले बाल और न्यूड मेकअप के साथ वे बहुत खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने गले में पतली सी चेन भी पहनी है। अक्षरा ने फोटोशूट गार्डन में करवाया है और फूलों के साथ उन्होंने जमकर पोज दिए। पोज में कभी वे टशन दिखाती तो कभी मुस्कराती नजर आ रही हैं।
अक्षरा सिंह की फोटोज देख फैन्स भर रहे आहें
अक्षरा सिंह की फोटोज देखकर फैन्स आहें भर रह हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- आप बहुत क्यूट लग रही है। एक बोला- सबी फोटोज बहुत सुंदर हैं। एक अन्य ने लिखा- पवन सिंह बोलावत बाड़े। एक बोला- कोहिनूर तो दूसरे ने लिखा-ब्यूटीफुल। एक ने पूछा- मैम क्या हालचाल। एक बोला-आप मेरी फेवरेट है, आपके बाल बहुत सुंदर है। इसी तरह कईयों ने दिल वाले इमोजी शेयर कर भी कमेंट्स किए।
अक्षरा सिंह का वर्कफ्रंट
अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2010 की एक्शन ड्रामा सत्यमेव जयते में रवि किशन के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे 2011 में फैमिली ड्रामा प्राण जाए पर वचन ना जाए में दिखाई दीं। 2016 में रोमांटिक ड्रामा ए बलमा बिहार वाला में खेसारी लाल यादव के साथ और 2017 में एक्शन ड्रामा सत्या, तबादला, मां तुझे सलाम में पवन सिंह के साथ नजर आईं। उन्होंने टीवी सीरियलों में भी काम किया।
अक्षरा सिंह ने किया टीवी सीरियलों में काम
अक्षरा सिंह ने टीवी सीरियलों में भी काम किया। वे पहली बार 2015 में हिंदी टीवी शो काला टीका और सर्विस वाली बहू में दिखाई दिए। इसके बाद पीरियड ड्रामा सूर्यपुत्र कर्ण में गांधारी के रोल में नजर आई। सोनी टीवी के ऐतिहासिक शो पोरस में उन्होंने कदिका की भूमिका निभाई थी। वे कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।