Akanksha Puri Pink Dress Look : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ काम करने को लेकर सुर्खियां बटोर रही आकांक्षा पुरी ने एक बार फिर अपने नए ग्लैमरस लुक से अपने फैंस को चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक लेटेस्ट फोटो शूट की तस्वीरें शेयर की हैं, बेबी पिंक लेस वाली शॉर्ट ड्रेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।
आकांक्षा पुरी ने शॉर्ट ड्रेस में दिखाई कातिल अदाएं
आकांक्षा ने इस बार फुल ट्रांसपेरंट आस्तीन और एक माइक्रो टाई-अप नेकलाइन वाली ड्रेस का ऑप्शन चना है। जो उनके लुक में बेहद खास और अट्रेक्टर टच दे रहा है। फ्लॉवर लेस फ़ैब्रिक उनके कर्व्स को बड़े स्मार्ट तरीके से कवर कर रहे हैं।
पुरी ने लाइट मेकअप की चुना ऑप्शन
आकांक्षा ने अपने लुक को लाइट पिंक मेकअप, moist स्किन और स्टेटमेंट रिंग्स व एक सुंदर ब्रेसलेट जैसी क्सेसरीज़ के साथ पूरा किया। इस फोटो शूट का पूरा माहौल हाई-फ़ैशन की magnificence और सिंपल आकर्षण का कॉम्बीनेशन दर्शाता है।
क्या खेसारी लाल के साथ नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी आकांक्षा
यह शूट एक स्टैंडअलोन फैशन फ़ीचर का हिस्सा लग रहा था, लेकिन सोशल मीडिया यजर्स के मुताबिक ये तस्वीरें आकांक्षा के खेसारी लाल यादव के साथ अपकमिंग भोजपुरी म्यूज़िक वीडियो के प्रमोशन इवेंट का हिस्सा हो सकता हैं। कई यूजर्स ने उन्हें कमेंट किया है कि आप बस हमारे खेसारी लाल यादव भैया के साथ घूमा करो । वहीं कुछ लोग उनकी पोस्ट पर भाभी नंबर 2 से ही बुलाने लगे हैं।
आकांक्षा ने भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वहीं खेसारी का तो यहां सिक्का चलता है। यह जोड़ी एक रोमांटिक ट्रैक में स्क्रीन शेयर करती नज़र आएगी, इससे पहले दोनों कई प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं।
देखें आकांक्षा पुरी का इसी ड्रेस में कातिल अंदाज -