बलरामपुर सदर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पलटू राम की शिकायत समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की है। सपा का आरोप है कि पलटू राम शिवपुर महंत पोलिंग बूथ पर पहुंच कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी दी और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP Chunav 2022 : छठे चरण का मतदान खत्म, सीएम योगी, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
UP Chunav 2022 : छठे चरण का मतदान खत्म, सीएम योगी, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद
)
लखनऊ : यूपी में छठे चरण का मतदान (UP Chunav 2022) समाप्त हो गया है। 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है, जिसका परिणाम 10 मार्च को सामने आएगा। सीएम योगी गोरखपुर सदर से चुनावी मैदान में हैं। उनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से मैदान में उतरे। जिन 10 जिलों में वोटिंग हुई, उनमें अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया शामिल हैं। जिन 57 सीटों पर आज वोटिंग है, वहां साल 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो 46 सीटें भारतीय जनता पार्टी और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के खाते में गई थी। जबकि सपा को दो, बसपा को पांच और कांग्रेस को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा था।
बीजेपी उम्मीदवार पर आरोप
6वें चरण का मतदान खत्म
यूपी में 6वें चरण का मतदान खत्म हो गया है। अब सिर्फ लाइन में लगे मतदाता ही वोट डाल रहे हैं। शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान हुआ है। अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा 58.66 प्रतिशत और बलरामपुर में सबसे कम 48.53 फीसदी ही मतदान हुआ है।
शाम पांच बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदान
अंबेडकर नगर में 58.66 प्रतिशत
बलिया में 51.81 प्रतिशत
बलरामपुर में 48.53 प्रतिशत
बस्ती में 54.24 प्रतिशत
देवरिया में 51.50 प्रतिशत
गोरखपुर में 53.89 प्रतिशत
कुशीनगर में 55.00 प्रतिशत
महराजगंज में 57.38 प्रतिशत
संतकबीर नगर में 51.21 प्रतिशत
सिद्धार्थनगर में 49.77 प्रतिशत
गोरखपुर में पांच बजे तक 53.90 प्रतिशत मतदान
320 कैम्पियरगंज - 57.75 प्रतिशत
321 पिपराइच - 57.50 प्रतिशत
322 गोरखपुर शहर- 51.98 प्रतिशत
323 गोरखपुर ग्रामीण - 54.75 प्रतिशत
324 सहजनवां - 55.45 प्रतिशत
325 खजनी - 51.76 प्रतिशत
326 चौरी चौरा - 52.17 प्रतिशत
327 बासगांव - 49.34 प्रतिशत
328 चिल्लूपार - 52.07 प्रतिशत
आखिरी घंटे का मतदान
यूपी में 6वें चरण की वोटिंग में महज एक घंटे का वक्त बचा है। शाम 6 बजे मतदान खत्म हो जाएगा। इसके बाद लाइन में लगे मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी कतार में मतदाता खड़े हैं। अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
वोट देने के बाद मौत
यूपी में छठे चरण का मतदान जारी है। मतदान में अब सिर्फ एक घंटे का वक्त बचा है। इस बीच बस्ती से एक बुरी खबर आ रही है। रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अमरौली सुमाली में वोट देने के बाद मतदान केंद्र के पास बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थे।
साल 2017 और 2012 के चुनाव परिणाम
साल 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जिन 57 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उनमें से 46 सीटें भारतीय जनता पार्टी और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के खाते में गई थी। जबकि सपा को दो, बसपा को पांच और कांग्रेस को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा था। वहीं, अगर 2012 की बात की जाए तो सपा को 32 सीटें मिली थी। भाजपा ने 8, कांग्रेस ने 5, एनसीपी 1 और पीस पार्टी को 2 सीट मिली थी। वहीं, 2007 में बीएसपी ने 21, सपा ने 19, भाजपा ने 10, कांग्रेस ने 5 और दो सीट अन्य दलों ने जीती थी।
दिव्यांग ने पैर से मतदान किया
यूपी में 6वें चरण के मतदान में बुजुर्गों और दिव्यांगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कोई वैशाखी तो कोई ह्विलचेयर के सहारे मतदान केंद्र पहुंच रहा है और वोट डाल रहा है। ऐसे में बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग मतदाता बसन्त ने लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया और पैर से मतदान किया।
तीन बजे तक 46.70 प्रतिशत मतदान
यूपी में 6वें चरण का मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक कुल 46.70% वोटिंग हो चुकी है। अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा 52.40 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। जबकि बलरामपुर में सबसे कम 42.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान में दो घंटे का वक्त और बचा है।
कपिलवस्तु में EVM खराब
6वें चरण में कई जगह EVM खराब होने की खबरें सामने आ रही हैं। सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा 303 के बूथ संख्या 257 पर ईवीएम खराब है। सपा ने चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है। इससे पहले सिद्धार्थनगर की ही बांसी विधानसभा 304 के बूथ संख्या 96 पर ईवीएम खराब है। बस्ती जिले की सदर विधानसभा 310 के बूथ संख्या 01 पर तीन घंटे ईवीएम खराब रहा। सपा ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है।
EVM खराब, रूका मतदान
यूपी में 6वें चरण का मतदान जारी है। कई जगह से EVM खराब होने की शिकायत सामने आई है। सिद्धार्थनगर जिले की बांसी विधानसभा 304 के बूथ संख्या 96 पर ईवीएम खराब है। बस्ती जिले की सदर विधानसभा 310 के बूथ संख्या 01 पर पिछले तीन घंटे से ईवीएम खराब है। सपा ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है।
गोरखपुर में एक बजे तक 48.06% मतदान
320 कैम्पियरगंज - 51.25%
321 पिपराइच -52.56 %
322 गोरखपुर शहर-44.33 %
323 गोरखपुर ग्रामीण -48.80%
324 सहजनवां -45.75 %
325 खजनी -47.03 %
326 चौरी चौरा -50.46 %
327 बासगांव - 44.36 %
328 चिल्लूपार -48.%
सपा ने लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से शिकायत की है कि बलिया जिले की बेल्थरा रोड विधानसभा 357 के बूथ संख्या 358 पर गांव के प्रधान बूथ के अंदर बैठकर भाजपा के समर्थन में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं। इसके साथ ही बस्ती जिले की फरेंदा विधानसभा 315 के बूथ संख्या 208 पर डेढ़ घंटे से वोटिंग बंद है, क्योंकि वीवीपैट की रोल खत्म हो गया है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
दिग्गजों की साख दांव पर
यूपी में 6वें चरण का मतदान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। सीएम योगी गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों में वोटिंग है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं।
बलिया में झड़प
बलिया की बांसडीह से भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह की बूथ के बाहर सपा और सुभासपा समर्थकों से झड़प हो गई है। काफी देर तक दोनों तरफ से धक्का-मुक्की हुई। इससे वहां भगदड़ की स्थिति मच गई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने सभी को वहां से हटाया। यहां से नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। केतकी सिंह ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। वहीं, सपा ने भाजपा प्रत्याशी पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
यूपी में एक बजे तक 36.33% मतदान
अंबेडकर नगर में 40.36 फीसदी
बलिया में 36.27 प्रतिशत
बलरामपुर में 29.60 फीसदी
बस्ती में 37.49 प्रतिशत
देवरिया में 35.02 फीसदी
गोरखपुर में 36.57 प्रतिशत
कुशीनगर में 39.33 फीसदी
महराजगंज में 35.39 प्रतिशत
संतकबीर नगर में 34.33 फीसदी
सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत
मंत्री जयप्रताप सिंह ने वोट डाला
उत्तर प्रदेश में 6वें चरण का मतदान जारी है। 10 जिलों की 57 सीटों वोटिंग चल रही है। मंत्री जय प्रताप सिंह ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया। जय प्रताप सिंह ने कहा, "हम 300 से ज़्यादा सीटें लाएंगे। बीजेपी इस बार बंपर वोटों से जीत दर्ज करेगी।
गोरखपुर में एक बजे तक 36.66% मतदान
कैम्पियरगंज - 39.50%
पिपराइच - 39.38%
गोरखपुर शहर- 32%
गोरखपुर ग्रामीण -35.59 %
सहजनवां - 37.73%
खजनी - 35.42 %
चौरी चौरा - 38.94 %
बासगांव - 33.36%
चिल्लूपार - 38.04 %
डर कर नहीं डटकर वोट करें - चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर के इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने वोटरों से डर कर नहीं डटकर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार जनता अहंकार के खिलाफ मतदान कर रही है। गोरखपुर में जलभराव, टूटी सड़कों की समस्या उठाई गई है। इस बार जनता आइना दिखाएगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अब तक नहीं डाला वोट
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। इस चुनाव में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इनमें से एक यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का भी नाम है। वोटिंग के दिन उनके कार्यालय पर ताला लगने की बात सामने आई है। माना जा रहा है कि इस बार तमकुहीराज विधानसभा सीट से अजय लल्लू की सीट खतरे में है। हालांकि जब इस मामले में अजय लल्लू से बात करने का प्रयास किया गया तो वो सामने नहीं आ रहे हैं।