Live Updates
06:11 PM (IST) Mar 07

एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ देखें एग्जिट पोल

उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया है। थोड़ी देर में यूपी के साथ उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे कि कहां किसकी सरकार बन रही है। उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा की योगी सरकार के सामने अखिलेश ने साइकिल दौड़ाने की भरसक कोशिश की है। बीजेपी के तीन मंत्रियों को भी तोड़ा। तो देखना है कि इन तीन मंत्रियों के आने और लंबी जद्दोजहद करने के बाद सपा को क्या मिल रहा है। भाजपा की योगी रथ इस बार क्या 300 के दावे पर पहुंच रहा है। 
 

06:05 PM (IST) Mar 07

यूपी में शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान

चंदौली में सबसे ज्यादा 59.59% मतदान
वाराणसी में शाम 5 बजे तक 52.79% मतदान
आजमगढ़ में शाम 5 बजे तक 52.34% वोटिंग
गाजीपुर में शाम 5 बजे तक 53.67% वोटिंग
जौनपुर में शाम 5 बजे तक 53.61% मतदान
मऊ में शाम 5 बजे तक 55.04% वोटिंग
मिर्जापुर में शाम 5 बजे तक 54.93% मतदान
भदोही में शाम 5 बजे तक 54.31% मतदान
सोनभद्र में शाम 5 बजे तक 56.95% वोटिंग

06:01 PM (IST) Mar 07

चंदौली में सबसे ज्यादा मतदान

यूपी में आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया है। अब सिर्फ लाइन में लगे मतदाता ही वोट दे रहे हैं। शाम 5 बजे तक 54.18% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा चंदौली में 59.59% वोटिंग हुई। जबकि आजमगढ़ में सबसे कम 52.34% वोटिंग हुई है। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

05:47 PM (IST) Mar 07

वोटर्स पर दबाव बना रहे विधायक - सपा

आखिरी चरण के मतदान में चंद मिनट का वक्त बचा है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मिर्जापुर विधानसभा 396 के बूथ संख्या 311 पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं, वोट नहीं डालने दे रहे हैं गेट से भगा दे रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
 

05:24 PM (IST) Mar 07

वाराणसी में शाम 5 बजे तक 52.79 प्रतिशत मतदान

384 पिण्डरा- 53.4%
385 अजगरा- 52.1%
386 शिवपुर- 55.7%
387 रोहनिया- 52.6%
388 वाराणसी उत्तरी- 52.8%
389 वाराणसी दक्षिणी- 53.2
390 वाराणसी कैण्ट- 48.5%
391 सेवापुरी- 55.3%

05:15 PM (IST) Mar 07

सपा प्रत्याशी का विरोध

आजमगढ़ की अतरौलिया विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संग्राम यादव भीलमपुर छपरा में बूथ पर हाथ जोड़कर पहुंचे और अंदर चले गए। उनके ऐसा करने पर विरोध शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाया कि पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर संग्राम यादव प्रचार कर रहे हैं जो कि गलत है। इतना ही नहीं उनका कहना था कि इससे पहले कभी भी संग्राम यादव ने वोट नहीं मांगा, यही कारण है कि अब उनका विरोध हो रहा है।

05:02 PM (IST) Mar 07

आखिरी घंटे की वोटिंग

यूपी में आखिरी चरण के मतदान में अब सिर्फ एक घंटे का मतदान बचा है। शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी। इसके बाद सिर्फ लाइन में लगे मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। योगी सरकार के 7 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है। 

04:48 PM (IST) Mar 07

पूर्वांचल में मतदान

सातवें और आखिरी चरण में पूर्वांचल में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक 46.40% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा चंदौली में 50.79% वोटिंग हुई। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबसे कम 43.76% वोटिंग हुई। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को सभी सीटों के नतीजे आएंगे।

04:14 PM (IST) Mar 07

54 सीटों पर कितना चलेगा मोदी मैजिक

आखिरी चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी और आसपास के जिले शामिल है। इस चरण में पीएम मोदी के जादू का असर देखने को मिल सकता है। योगी सरकार के सात मंत्रियों समेत मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे, भदोही में विजय मिश्र और जौनपुर में धनंजय सिंह जैसे बाहुबलियों की भी परीक्षा है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां जाति फैक्टर बहुत मायने रखता है।

04:01 PM (IST) Mar 07

पीएम के संसदीय क्षेत्र में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में कहासुनी

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सारनाथ शहर उत्तरी के बूथ सेंट मेरिज स्कूल पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध होने लगा जिसपर नोकझोंक शुरू हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली। चौकी प्रभारी पुरानापुल पहुंचे और सभी को समझाकर मामला शांत कराया। उन्होंने हिदायत भी दी कि किसी भी पार्टी का झंडा मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है।

03:41 PM (IST) Mar 07

कहां कितने प्रतिशत मतदान

चंदौली-50.79%
जौनपुर-47.18%
वाराणसी-43.67%
मऊ-46%
आजमगढ़- 42.28%
भदोही-47.49%
सोनभद्र-49.84%
गाजीपुर-46.28%
मिर्जापुर-44.66%

03:39 PM (IST) Mar 07

मिर्जापुर में मतदान का बहिष्कार

यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है। 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है। मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा के दांती गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सड़क और पानी फिर मतदान। आला अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं, अभी सफलता नहीं मिली है। गांव में 3500 मतदाता हैं। 

03:35 PM (IST) Mar 07

जौनपुर में फर्जी मतदान - सपा

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जौनपुर की 370 मड़ियाहूं विधानसभा के बूथ संख्या 138 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग। जौनपुर की जौनपुर विधानसभा 366 के बूथ संख्या 273 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग। 
 

03:11 PM (IST) Mar 07

हम फिर सरकार बनाने जा रहे - महेंद्रनाथ पांडेय

यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है। 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि हम फिर से 5 साल एक ऐसी सरकार देंगे जो रोज़गार, विकास, समस्या का समाधान और उत्तर प्रदेश के अंदर कारोबार को बढ़ाने का कार्य करेगी।

02:56 PM (IST) Mar 07

यूक्रेन से लौटी युवती ने डाला वोट

वाराणसी में यूक्रेन से वापस लौटी कृतिका ने मतदान किया। वह दो दिनों पहले ही यूक्रेन से वापस लौटी है। कैंट विधान सभा क्षेत्र की रहने वाली कृतिका यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में फंस गई थी। कृतिका ने बताया कि यूक्रेन के हालात काफी डरावने थे। पाकिस्तान के छात्र भी भारत के झंडे लेकर यूक्रेन से बाहर निकले। 
 

02:46 PM (IST) Mar 07

वोट देकर खुश हुए फर्स्ट टाइम वोटर्स

यूपी में सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है। 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान युवाओं का जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है। फर्स्ट टाइम वोटर्स वोट देकर काफी खुश नजर आए। सुनिए पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बेटियों ने वोट देने के बाद क्या बोला...

Scroll to load tweet…

 

02:28 PM (IST) Mar 07

फर्जी वोटिंग, चार अरेस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें तथा अंतिम चरण के मतदान में सोमवार को मऊ में फर्जी मतदान का मामला सामने आने पर पुलिस एक्टिव हो गई। मऊ के कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल लतीफ नोमानी कालेज में बने मतदान केन्द्र में फर्जी मतदान की तैयारी में लगे चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Scroll to load tweet…


 

02:23 PM (IST) Mar 07

मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला

चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे पोलिंग बूथ पर भगदड़ की स्थिति बन गई। मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। मधुमक्खियों के हमले में 12 लोग घायल हो गए हैं। चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान बाधित रहा।
 

02:12 PM (IST) Mar 07

सरकारी गाड़ियों से प्रचार का आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 401 के बूथ नंबर 165, 166 पर बीजेपी कार्यकर्ता सरकारी गाड़ियों से घूम कर प्रचार कर रहे हैं। जौनपुर जिले की जफराबाद विधानसभा 371 के बूथ नंबर 226 पर पप्पू चौहान बीजेपी के प्रधान हैं, मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के बूथ संख्या 43, 44 और 45 पर तैनात सब इंस्पेक्टर हरीश भारद्वाज बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सपा के वोटरों को धमका रहा हैं, वोट नहीं डालने दे रहे।

02:03 PM (IST) Mar 07

मतदान से रोकने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ संख्या 11, 12 शेरपुर में बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां फाड़ रहे हैं, मतदान करने से रोक रहे हैं। मऊ की मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा 355 पर मतदाताओं के घरों पर बीजेपी कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर खड़े हैं, मतदान नहीं करने दे रहे हैं। गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ नंबर 4,5,6 पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां फाड़ रहे हैं। वोटिंग नहीं करने दे रहें। कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज विधानसभा कैंट वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी की फोटो लगी पर्ची बांटी जा रही है, जोकि नियम विरुद्ध है।