10:03 PM (IST) Feb 20

117 विधानसभा सीटों पर 65.76 फीसद से अधिक वोटिंग

रात 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 65.76 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। आंकड़े निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप पर आधारित हैं। आंकड़ों के मुताबिक मानसा में सबसे अधिक 68 फीसदी वोटिंग हुई। किस विधानसभा क्षेत्र में कितना मतदान हुआ, कितने मतदाताओं को मिला वोट डालने का मौका, जानने के लिए क्लिक करें

07:02 PM (IST) Feb 20

खत्म हुई वोटिंग

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। पंजाब के अबोहर में बूथ संख्या 79-83 की तस्वीरें हैं, जहां चुनावकर्मी EVM मशीनों को बंद कर रहे हैं।

 

06:57 PM (IST) Feb 20

मानसा में सबसे ज्यादा 73 फीसदी वोटिंग

117 विधानसभा सीटों वाले पजाब राज्य में शाम पांच बजे तक 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ। अमृतसर ईस्ट सीट पर 53 फीसदी मतदान पड़ा है.  बता दें कि यहां से बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू एक दूसरे के आमने-सामने हैं,  वहीं मानसा में 73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
 

06:27 PM (IST) Feb 20

मतदान की अवधि खत्म

पंजाब चुनाव के लिए मतदान की अवधि खत्म हो गई है. शाम छह बजे पोलिंग बूथों के गेट बंद कर दिए. अब सिर्फ लाइन में लगे मतदाता ही वोट करेंगे. 
 

05:34 PM (IST) Feb 20

शाम 5 बजे तक 63 फीसदी से अधिक वोटिंग

पंजाब में रिकॉर्ड तोड़ मतदान पड़ रहे हैं. अभी भी कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी हुई है. शाम पांच बजे तक 63 प्रतिशत से अधिक मतदान पड़ चुके हैं.लोगों ने घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के लिए वोट किया है. मतदान केंद्रों पर कतारें देखी गईं और मतदाताओं ने अपनी बारी आने तक इंतजार किया.

05:12 PM (IST) Feb 20

मतदान केंद्रो पर लगी लंबी कतार

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. शाम चार बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कई जगह मतदान के लिए लंबी लाइन भी लगी है। 
 

05:09 PM (IST) Feb 20

शाम 4 बजे तक 52% से अधिक मतदान

 पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. लोकतंत्र के इस पावन पर्व में युवा, बुजुर्ग दिव्यांग जमकर हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि शाम 4 बजे तक 52% से अधिक मतदान हो गया है. 

05:08 PM (IST) Feb 20

बिक्रम मजीठिया बोले- चुनाव बाद हाथ मिला सकते हैं अकाली दल-भाजपा

 पंजाब चुनाव में मतदान के बीच अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो अकाली दल भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगा। मजीठिया के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अकाली दल एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करने जा रहा है? मजीठिया का ये बयान तब आया, जब पंजाब में मतदान चल रहा है।  पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें.

04:29 PM (IST) Feb 20

मतदान केंद्र पर 80 वर्षीय बुजुर्ग का दिल का दौरा पड़ने से निधन

खन्ना में मतदान करने आए एक 80 वर्षीय बुजुर्ग दीवान चंद की उनके बूथ पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। बूथ संख्या 121 में स्थानीय ए.एस. हाई स्कूल के सेवानिवृत्त मास्टर दीवान चंद वोट डालने के लिए केंद्र में प्रवेश कर रहे थे कि अचानक जमीन पर गिर गए। उसे बूथ के सामने एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

03:41 PM (IST) Feb 20

3 बजे तक 49 प्रतिशत से अधिक मतदान पड़ा

पंजाब में 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव चल रहा है. पंजाब में रिकॉर्ड मतदान पड़ रहा है. 3 बजे तक 49 प्रतिशत से अधिक मतदान पड़ा है. बता दें कि  मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था.

03:26 PM (IST) Feb 20

बीजेपी-अकाली दल की साझेदारी आ गई सामने- चन्नी

सीएम चन्नी ने कहा कि बीजेपी और अकाली दल की साझेदारी सबके सामने आ गई है, दोनों ही पार्टियों डेरा सच्चा सौदा से समर्थन ले रहे हैं, लेकिन पंजाब के लोग एकजुट हैं, वे अपने वोटों से इन लोगों को सबक सिखाएंगे.
 

03:21 PM (IST) Feb 20

20-30 सीटों पर सिमट जाएगी कांग्रेस : अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दोपहर एक बजे तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, यह एक अच्छा संकेत है। पटियाला और आसपास की सीटों पर हमें बहुत अच्छी जीत मिलेगी। बीजेपी-पीएलसी और ढिंढसा की पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो हमें और क्या चाहिए. कांग्रेस इस बात से चिंतित हैं कि मैं पंजाब में क्या हासिल कर पा रहा हूं, जो उनके खिलाफ जा रहा है। मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि कांग्रेस को 20-30 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी.
 

02:39 PM (IST) Feb 20

90 वर्षीय बजुर्ग महिला भागवंती ने डाला वोट

पंजाब चुनाव को लेकर बुर्जुर्गों कें खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच लुधियाना हल्का उतरी वार्ड नं 86 से 90 वर्षीय बजुर्ग महिला भागवंती ने वोट किया है। 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: क्या डेरा सच्चा सौदा का ये नया कोर्ड वर्ड है- फूल के साथ तखड़ी, जानिए क्या हैं इसके मायने?

02:12 PM (IST) Feb 20

चरणजीत सिंह चन्नी ने डाला वोट

 विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वोट डाला। इस दौरान चन्नी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 

 

 

02:08 PM (IST) Feb 20

डेरा ब्यास का फरमान- अनुयासी अपने विवेक से डालें वोट

डेरा ब्यास ने मतदान को लेकर अपने अनुयायियों के लिए एक खास संदेश दिया है। डेरा ब्यास ने संगत को सूचित किया है कि वे अपने वोट का बुद्धिमानी और स्वेच्छा से उपयोग करें। डेरा की ओर से जारी पत्र को डेरा ब्यास के सत्संग घरों के बाहर चस्पा किया गया है, ताकि कोई भी संगत में आए तो वह पढ़ सके। पत्र में कहा गया है कि डेरा बाबा जमाल सिंह ब्यास एक विशुद्ध धार्मिक संगठन है, जिसका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

01:44 PM (IST) Feb 20

1 बजे तक 34 फीसदी से अधिक मतदान

पंजाब में 117 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 34.10 प्रतिशत मतदान पड़ा है. 

फाजिल्का में सबसे ज्यादा, मोहाली में सबसे कम मतदान
अमृतसर - 30.23%
बरनाला - 37.26%
बठिंडा- 38.75%
फरीदकोट - 35.83%
फतेहगढ़ साहिब- 37.13%
फाजिल्का - 40.59%
फिरोजपुर- 37.97%
गुरदासपुर - 35.76%
होशियारपुर- 34.98%
जालंधर- 29.70%
कपूरथला - 34.32%
लुधियाना- 29.58%
मानसा- 38.95%
मोगा - 16.29%
मालेरकोटला- 39.78%
पठानकोट- 28.54%
पटियाला- 38.61%
रोपड़ - 37.41%
मोहाली- 27.22%
संगरूर - 37.91%
नवांशहर- 34.86%
मुक्तसर - 39.61%
तरनतारन- 31.36%

01:31 PM (IST) Feb 20

बादल परिवार ने डाला अपना वोट

पंजाब में 117 सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे करीब 18 फीसदी वोट पड़ा. बादल परिवार ने लंबी विधानसभा के क्षेत्र के बादल गांव में मतदान किया। प्रकाश सिंह बादल का ये पैतृक गांव है।

01:23 PM (IST) Feb 20

सोनू सूद ने लगाया विरोधी दलों पर वोट खरीदने का आरोप

अभिनेता सोनू सूद ने ट्विट करके विपक्षी दलों पर बड़ा आरोप लगया है. उनका कहना है कि मोगा निर्वाचन क्षेत्र में उन्य उम्मीदवार वोट खऱीद रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने इलेक्शन कमीशन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

 

01:18 PM (IST) Feb 20

वोट डालने में पीछे नहीं हैं बुजुर्ग मतदाता, दिखा गजब का उत्साह

पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। सुबह से ही वोट डालने वालों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्या बुजुर्ग क्या युवा हर कोई अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं है। कोई व्हीलचेयर तो कोई बेंत के सहारे पोलिंग बूथ पहुंचा। बुजुर्गों ने वोट डाले। साथ ही साथ ये संदेश भी दिया कि लोकतंत्र के इस पर्व में जरूरी है मत का प्रयोग। 

01:12 PM (IST) Feb 20

मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है.  शुरूआत घंटों में मतदान प्रतिशत में भारी कमी देखने को मिली है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही लोग अपने घरों मतदान करने निकले, जिसकी वजह कई जगहों पर मतदान केंद्र पर लंबी कतार लग गई है.