नई दिल्ली। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के प्रमुख पर आतंकवादियों का समर्थन लेने के आरोप (Kumar Vishwas's attack on Kejriwal) लगाने वाले कवि कुमार विश्वास ने आज सुबह पंजाब में वोटिंग के बीच एक कविता शेयर की। इसमें उन्होंने एक बार फिर केजरीवाल पर निशाना साधा।

आतंंकियों के खिलाफ नहीं बोल सकते केजरीवाल : विश्वास 
दरअसल, विश्वास ने अतुल कनक नाम के एक लेखक ने यह कविता ट्विटर पर पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कुमार विश्वास की एक बातचीत की शेयर की है, जिसमें वे एक बार फिर केजरीवाल पर आरोप लगा रहे हैं। कुमार विश्वास इस वीडियो में कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल एक बार ये नहीं कहने को तैयार हैं कि मैं खालिस्तानी शक्तियों से लड़ूंगा। मैं आतंकवाद का विरोधी हूं। आतंकवाद के खिलाफ वो बोलेगा नहीं। क्योंकि, जिन्होंने आतंकवाद के लिए इन्वेस्ट किया है वो शक्तियां नाराज हो जाएंगी। विश्वास कहते हैं कि मैं तो एक कार्यक्रम के शूट में था। अचानक एएनआई ने मुझसे एक बात पूछी थी। केजरीवाल हिंदू-सिख विवाद के बीच बनिया हूं, हिंदू खतरे में है, जैसी बातें कर रहे हैं। इस वजह से मैंने भी गुस्से में उनके खिलाफ एक लाइन कह दी। उसमें उनके लोगों ने इतना रिएक्शन दिखाया। उससे यह सिद्ध हो गया कि मैं जो कुछ कह रहा था वो सच था। मैं तो न किसी पार्टी में हूं और ही चुनाव में प्रत्याशी हूं। 

Scroll to load tweet…



यह भी पढ़ें Kumar Vishwas ने कहा- Arvind Kejriwal के घर आते थे खालिस्तान समर्थक, मैंने रंगे हाथ पकड़ी थी मीटिंग

अचानक उसके चेहरे से पर्दा हट गया 
विश्वास ने कहा कि न मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया और न ही निकाला गया। अगले कुछ घंटे में पंजाब को तय करना है कि पंजाब एक ऐसे आदमी के झांसे में आकर खुद को 84 से पहले वाली स्थिति में ले जाना चाहता है। या जैसे शांतिपूर्ण तरीके से जैसे सरकार चलती है, वैसे चले। अचानक उसके चेहरे से पर्दा हट गया है।

यह भी पढ़ें आखिर क्या है कुमार विश्वास का बयान, जिससे हिल गई है केजरीवाल सरकार, पंजाब चुनाव में बन गया गले की फांस

कहां से आया आतंकवाद की ‘स्वीटी’
दरअसल, दाे दिन पहले केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल में खुद को ‘स्वीट’ आतंकवादी बनाया था। केजरीवाल ने विश्वास पर आरोपों पर कहा था कि यदि मैं पिछले 10 साल से आतंकवादियों का समर्थन कर रहा हूं तो तीन साल कांग्रेस की सरकार रही और 7 साल से मोदी सरकार है, क्या इतने समय से सुरक्षा एजेंसियां सो रही हैं। केजरीवाल ने कहा– मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा जो स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजता है। 

यह भी पढ़ें Khalistan controversy: अरविंद केजरीवाल ने कवि कहकर ली थी कुमार विश्वास की चुटकी, कवियों ने कहा- मांगें माफी