पणजी : आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इन दिनों चार दिवसीय दौरे पर गोवा में हैं। यहां वे पार्टी उम्मीदवारों के साथ जीत की रणनीति पर मंथन कर रहे हैं तो विपक्ष दलों पर भी जमकर हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में पणजी के डोना पाउला पहुंचे केजरीवाल ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को जमकर निशाने पर लिया और 15 साल का हिसाब मांगा।
भाजपा पर बरसे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने अपने हाथ काटकर जनता को ताकत दी है। अगर कोई वादा पूरा नहीं करता है तो एफिडेविट को चैलेंज कर सकते हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) नहीं कह रही है कि उनके एंटी वोट बंट रहे हैं, वह कह रही है कि हमारे 8 विधायक आ गए तो भी हम सरकार बना लेंगे, वो विधायक खरीद लेंगे, इससे ज्यादा बेशर्मी क्या हो सकती है? केजरीवाल ने कहा कि गोवा में भाजपा ने 15 साल राज किया। मैं पूछना चाहता हूं कि इन 15 सालों में भाजपा ने गोवा के लोगों के लिए क्या किया? कुछ भी नहीं किया। भाजपा ने 15 सालों में सिर्फ घोटाले किए।
कांग्रेस का दिमाग खिसक गया है - केजरीवाल
वहीं, मीडिया के सवाल कि कांग्रेस कह रही है कि आप सरकार बनाने नहीं, फ्लैट खरीदने आई है, के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस (Congress) का दिमाग थोड़ा खिसक गया है। सभी पार्टियों में चीजें दिल्ली से चलती हैं, लेकिन हमारी पार्टी में गोवा के लोग ही चलाते हैं। जब काम होता है तो मैं गोवा आता हूं।
भविष्य के लिए आप को चुनें - केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यहां की जनता से मेरा एक अनुरोध है कि अपने बच्चों और गोवा के भविष्य के लिए इस विधानसभा चुनाव में झाड़ू यानी आप के चुनाव चिह्न को वोट दें। कृपया इस बार अपनी पार्टी को नजरअंदाज करें। बता दें कि गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी, नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव : जीत के बाद उम्मीदवार न कर सकें ऐसा काम, इसलिए अरविंद केजरीवाल ने दिलाई शपथ, जाने क्या है वजह
इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव : अरविंद केजरीवाल बोले - गोवा की जनता के सामने AAP या BJP सिर्फ दो ही विकल्प