सार
आरके पुरम उत्तरी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है। इस सीट पर बीजेपी को सिर्फ दो बार जीत नसीब हुई है। 2020 के चुनाव में आप की ओर से प्रमिला टोकस तो बीजेपी की ओर से अनिल शर्मा चुनावी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस ने प्रियंका सिंह को टिकट दिया है।
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों में शामिल आरके पुरम उत्तरी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है। इस सीट पर आप पार्टी ने दोबारा अपने जीत का परचम लहराया है। जिसमें आप उम्मीदवार प्रमिला टोकस ने बीजेपी के उम्मीदवार अनिल शर्मा को 10 हजार वोटों से हराया है। अब तक के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को सिर्फ दो बार जीत नसीब हुई है। जबकि कांग्रेस को तीन बार और आम आदमी पार्टी को एक बार जीत का स्वाद चखने का मौका मिला था। जिसके बाद इस सीट पर दोबारा जीत हासिल हुई है।
सार्वाधिक तीन बार कांग्रेस को मिली जीत
1993 में विधानसभा के गठन के बाद हुए चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बोध राज ने बड़े ही कम अंतर से जीत हासिल की। जबकि 1998 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा और कांग्रेस ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया। जिसके बाद यह सिलसिला 2008 तक जारी रहा। लेकिन 2013 के चुनाव में बीजेपी ने वापसी करते हुए कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया और भाजपा उम्मीदवार अनिल कुमार सिंह ने जीत हासिल की। इन सब के इतर 2015 में हुए दोबारा चुनाव में केजरीवाल की आंधी में सारे सियासी दल उड़ गए और यह सीट आप के पाले में चली गई।
19,068 वोटों से बीजेपी को हराया
आप पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटों पर जीत कर नया इतिहास रच दिया था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रमीला टोकस ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा को 19,068 वोटों से हराया था। इस चुनाव में आप के उम्मीदवार को 54,645 वोट मिले तो बीजेपी के उम्मीदवार को 35,577 वोट से ही संतोष करना पड़ा था।
तीसरे नंबर की पार्टी बनी कांग्रेस
6 वीं बार के चुनाव में हार का सामना करने वाली बीजेपी 7 वीं बार यानी 2020 के जीत के इरादे से मैदान में उतरी है। ऐसे में तीनों दलों के बीच टक्कर कड़ी हो गई है। बतातें चलें कि तीन बार जीत का स्वाद चखने वाली कांग्रेस अब तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है। ऐसे में कांग्रेस भी वापसी की तैयारी कर रही है।
आर. के. पुरम 60 के दशक में सेक्टर के हिसाब से बनी दिल्ली की पहली कॉलोनी है। यह कॉलोनी सरकारी अधिकारियों के निवास के लिए बनाई गई थी। यहां हर साल रामलीला का भव्य आयोजन होता है। यहां का रावण-दहन काफी प्रसिद्ध है। भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक का कार्यालय यहीं स्थित है। यहां श्री वेंकटेश्वर बाला जी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां उत्तरा स्वामी मलय मंदिर भी है, जहां भगवान स्वामीनाथ विराजते हैं। उन्हें भगवान मुरुगन के रूप में भी माना जाता है। इसके अलावा यहां के काली बाड़ी मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं।