सार
बाबरपुर से आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय विजयी रहे। राय को 84776 वोट मिले। वहीं बीजेपी के नरेश गौर को 51714 वोट प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस की अनवीक्षा जैन को महज 5131 वोट प्राप्त हुए।
नई दिल्ली. विधानसभा सीट क्रमांक 67 यानी बाबरपुर से आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय विजयी रहे। राय को 84776 वोट मिले। वहीं बीजेपी के नरेश गौर को 51714 वोट प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस की अनवीक्षा जैन को महज 5131 वोट प्राप्त हुए। 2015 की बात करें तो यहां से आप उम्मीदवार गोपाल राय को 76179 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के नरेश गौर को 40908 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के जाकिर खान को 9952 वोट मिले थे। बाबरपुर विधानसभा सीट में कुल वोटर्स की संख्या 192358 है।
बाबरपुर (2015)
विजेता - गोपाल राय (आप), वोट मिले - 76179
रनरअप - नरेश गौर (बीजेपी), वोट मिले - 40908
कुल वोटर्स - 192358
बाबरपुर उत्तर-पूर्व दिल्ली क्षेत्र में आता है। यह क्षेत्र कुछ पिछड़ा है। यह क्षेत्र मंदिरों और मस्जिदों के लिए प्रसिद्ध है। यहां 11 मंदिर तो वहीं 12 मस्जिद भी हैं। यहां के न्यू जाफराबाद में हाथी वाला मंदिर काफी प्रसिद्ध है। इसके अलावा श्रीकृष्ण टेंपल, भोले शंकर मंदिर और श्री शक्ति ज्वाला मंदिर है। इन प्राचीन मंदिरों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यादराम मंदिर और श्री बालाजी मंदिर भी है, जहां दक्षिण भारतीय लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं।