स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC final) के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है, तो दूसरी तरफ टीम के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह की वाइफ अपने काम पर दोबारा लौट आई है और शादी के बाद उन्होंने अपने पति का ही इंटरव्यू लिया। जिसमें संजना ने बुमराह से बहुत मजेदार सवाल पूछें। बता दें कि स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ साउथैम्प्टन के दौरे पर गई है और यहां उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया है।

Scroll to load tweet…

ICC ने शेयर किया वीडियो
आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बुमराह और संजना गणेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें संजना अपने पति का इंटरव्यू ले रही है और उनसे पुरानी फोटोज को लेकर सवाल पूछ रही हैं। इस दौरान दोनों की क्यूट बॉडिंग फैंस को बेहद पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। बता दें कि संजना WTC के फाइनल में स्टार स्पोर्ट्स की एंकर हैं।

View post on Instagram
 

संजना ने शेयर की हॉट फोटो
इसके साथ ही संजना गणेशन ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर कर फैंस को बताया कि, वह काम पर वापस आ गई है और यहां तक ​​कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी भी कर रही है। बुधवार (16 जून) को संजना ने ब्रॉडकास्टर्स स्टूडियो से अपनी एक सिजलिंग फोटो पोस्ट की और इसे 'बिहाइंड द सीन' कैप्शन दिया। इस फोटो में उन्होंने ग्रीन कलर की साइड स्लिट वाली ड्रेस पहन रखी है और न्यूड मैकअप लुक में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

शुक्रवार को फाइनल मैच खेलेगी भारतीय टीम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून शुक्रवार को साउथैम्प्टन के द एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम में पांच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है। 

ये भी पढ़ें- पर्सनल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं भारत की ये 8 महिला खिलाड़ी-देखें तस्वीरें...

केएल राहुल के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आई सुनील शेट्टी की बेटी, फैंस बोले- जल्दी ही बनेंगे लाइफ पार्टनर