वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम को 41 रनों से रौंद दिया है। भारतीय गेंदबाज पूजा और हेमलता ने 3-3 विकेट लिए जबकि दीप्ति ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। 2 खिलाड़ी रन आउट हुईं। श्रीलंका की पूरी टीम 19वें ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।