स्पोर्ट्स डेस्क : इंस्टाग्राम (Instagram) पर 200 मिलियन का आंकड़ा हाल ही में पार करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं करते और आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़ी फोटो शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में रविवार को विराट कोहली ने अपने मालदीव्स वेकेशन से एक फोटो शेयर की, जिसमें कोहली शर्टलेस होकर बेहद ही स्टाइलिश लग रहे हैं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं विराट का यह कूल स्वैग...

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर रविवार को अपनी एक फोटो शेयर की। इसे शेयर कर उन्होंने बीच और सन वाली इमोजी बनाई। इस फोटो में विराट कोहली साइड पोज देते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने सिर्फ ऑरेंज कलर के शॉर्ट्स पहने हुए हैं और वह शर्टलेस है। विराट समुद्र की लहरों को देखते हुए स्टाइलिश पोज दे रहे हैं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और अब तक 39 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं फैंस भी इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इस पर फायर वाली इमोजी बनाई। तो विराट कोहली के टीमेमट और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा 'इंजॉय करो भाई' और एक लव इमोजी भी बनाई। एक अन्य यूजर ने  इसपर विराट कोहली को ट्रोल करते हुए लिखा कि 'अंदर से टूट चुका हूं।' 

View post on Instagram
 

फोटो पर एक यूजर ने लिखा कि 'अनुष्का की फोटो भी खींच लेते भाई।' दरअसल, रविवार को ही अनुष्का शर्मा ने अपनी 2 फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और लिखा कि जब खुद से फोटो क्लिक करो तो ऐसी फोटो आती है। इसी को लेकर इस यूजर ने कमेंट किया कि अनुष्का जब आपकी फोटो क्लिक कर सकती है तो आप भी अनुष्का की फोटो क्लिक कर लिया करो। बता दें इन दिनों विराट और अनुष्का (Anushka Sharma) दोनों अपने काम से ब्रेक पर है और मालदीव में छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं। जहां से दोनों अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें फैंस को भी काफी पसंद आ रही है।

View post on Instagram
 

विराट-अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें तो विराट कोहली पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग के 15 सीजन में एक्शन में नजर आए थे। जहां उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालीफायर 2 मुकाबले में सीजन से बाहर हो गई थी। वहीं विराट कोहली ने इस सीजन 16 मैच में 341 रन अपने नाम किए थे। वहीं अनुष्का शर्मा की बात की जाए तो अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग मूवी चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में व्यस्त है। हालांकि, अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर वह विराट कोहली के साथ अपनी छुट्टियां इंजॉय करने निकली है। बता दें अनुष्का 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

ये भी देखें :

आखिर कौन-सी है वो हार जिसका दर्द आज भी नहीं भुला पाए शोएब अख्तर, पाकिस्तान ने भारत के सामने टेक दिए थे घुटने

कौन है कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने वाला पाकिस्तानी खिलाड़ी, डगमगा रही विराट की बादशाहत