Virat Kohli Leading Run Scorer. टी20 विश्वकप में भले ही इंग्लैंड की टीम ने खिताब जीता हो लेकिन विराट कोहली ने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का दिल जीतने का काम किया है। विराट कोहली ने 2022 के विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाए। इससे पहले वे 2014 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने थे। दो टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनाम सिर्फ विराट कोहली के नाम है। वे दुनिया के पहले और इकलौते ऐस बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2014 और 2022 के टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन स्कोर किया है। 

कोहली का विराट रिकॉर्ड
टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली ने कुल 6 मैच खेले। इसमें कोहली ने 98.66 की औसत से कुल 296 रन बनाए जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 82 रनों की नाबाद पारी तो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। 2014 के टी20 विश्वकप में तो विराट कोहली ने 319 रन बनाए थे। 2014 के 6 मैचों में विराट ने 106.33 की औसत से 319 रन बनाए जिसमें 77 रनों की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी रही थी। विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Scroll to load tweet…

सभी टी20 मैच में विराट के रिकॉर्ड
अब तक खेले गए सभी टी20 मैच में विराट कोहली ने कुल 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1141 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली का औसत 81.50 का रहा है। टी20 विश्वकप में विराट कोहली का हाइएस्ट स्कोर 89 रन नाबाद है और कोहली ने कुल 14 हाफ सेंचुरी जड़े हैं। हालांकि वे अपने प्रदर्शन से अभी तक भारत को टी20 विश्वकप का खिताब नहीं जीता पाए हैं। यह कसक विराट कोहली के सीने में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

अख्तर के टूटे दिल पर शमी ने फेंका बाउंसर, सोशल मीडिया पर लगी आग...खिलाड़ियों ने कैसे-कैसे किया रिएक्ट