Virat Kohli Anushka Sharma Post. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने एक शानदार पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पोस्ट में कपल की बाहों में उनकी प्यारी बेटी वामिका भी हैं। 2022 के आखिरी सनराइज के दौरान ली गई यह तस्वीर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। सुबह-सुबह की यह तस्वीर फैंस को भी बेहद पसंद आई है।
विराट कोहली ने दिया कैप्शन
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने जो पोस्ट शेयर की है, उसका कैप्शन भी बेहद दिलचस्प दिया है। विराट ने लिखा कि 2022 के आखिरी सूर्योदय तक। सुबह के समय सनराइज के दौरान जिस तरह का खुशनुमा माहौल रहता है, उसके बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। कपल ने यह तस्वीर ऐसे ही खुशनुमा माहौल में शेयर की है। विराट कोहली के बगल में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी हैं और दोनों की गोद में उनकी प्यारी बेटी वामिका हैं, जो सुबह-सुबह मॉम-डैड के साथ खिलखिलाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को फैंस ने भी बेहद पसंद किया है।
विराट के लिए खास रहा यह साल
विराट कोहली के करियर की बात करें तो यह साल उनके लिए बेहद खास रहा। साल की शुरूआत में उनकी फार्म को लेकर खूब आलोचना की गई और कप्तानी भी उनके हाथ से जाती रही। लेकिन विराट कोहली ने एशिया कप के दौरान फार्म में वापसी की और उसके बाद टी20 विश्वकप के दौरान भी शानदार फार्म में रहे। विराट भले ही टीम को विश्व कप न जिता पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी आलोचकों को जवाब दे दिया। जहां तक अनुष्का शर्मा की बात है को उनकी अगली फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग खत्म हो चुकी है और रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। इस मूवी में अनुष्का ने भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें
रोहित-रितिका की प्यारी बेटी सैमी का जन्मदिन, कपल ने बेटी पर लुटाया ढेर सारा प्यार