मुंबई. 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टी-20, वनडे, और टेस्ट के लिए टीमों की घोषणा की है। महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋषभ पंत को बड़ा मौका मिला है। उन्हें बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है। वहीं मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर की वनडे और टी-20 में वापसी हुई है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले धोनी ने शनिवार को बीसीसीआई को कहा था कि वे किसी भी तरह के क्रिकेट लिए उपलब्ध नहीं हैं, वे अगले दो महीने सेना के पैरा सैन्य रेजिमेंट के साथ रहेंगे।
इस प्रकार है तीनों फॉर्मेट की टीम
3 इंटरनेशनल टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी
3 इंटरनेशनल वनडे के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी
दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव
शिखर धवन फिट
वेस्टइंडीज दौरे के क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टी 20 और वनडे मैच के लिए चुना गया है। शिखर धवन दौरे के तीनों फॉर्मेट के लिए फिट बताए गए हैं।
INDvsWI: मैच का पूरा शेड्यूल
टी 20
पहला मैच: 3 अगस्त 2019, रात 8:00, फ्लोरिडा
दूसरा मैच: 4 अगस्त 2019, रात 8:00, फ्लोरिडा
तीसरा मैच: 20: 6 अगस्त 2019, रात 8:00, गुयाना
वनडे
पहला मैच: 8 अगस्त 2019, शाम 7:00, गुयाना
दूसरा मैच : 11 अगस्त 2019, शाम 7:00, त्रिनिदाद
तीसरा मैच: 14 अगस्त 2019, शाम 7:00, त्रिनिदाद
टेस्ट
पहला मैच: 22-26 अगस्त, शाम 7:00, एंटिगुआ
दूसरा मैच : 30 अगस्त से 3 सितंबर, रात 8:00, जमैका
कुछ को दिया आराम, कुछ को दिखाया बाहर का रास्ता
वेस्टइंडीज की आगामी सीरिज के लिए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। वहीं दिनेश कार्तिक को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर कर दिया गया है।